scriptसीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर के सांसद रविकिशन पर बड़ा आरोप, दे डाली ये चेतावनी | Patrika News
गोरखपुर

सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर के सांसद रविकिशन पर बड़ा आरोप, दे डाली ये चेतावनी

सीएम योगी ने जल निकास और नाला निर्माण को लेकर लोगों को संबोधित करते हुए
कहा कि भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने रामगढ़ ताल क्षेत्र में नाले के ऊपर मकान बना लिया है। हमने पहले ही बोला था कि जल निकासी के रास्ते पर निर्माण न हो, नहीं तो परेशानी होगी।

गोरखपुरJul 25, 2025 / 12:50 am

anoop shukla

Up news, gorakhpur, cm yogi news

फोटो सोर्स: पत्रिका, सीएम योगी का गोरखपुर सांसद रविकिशन पर बड़ा आरोप

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अक्सर सार्वजनिक मंच से सांसद रविकिशन पर मजाकिया लहजे में तंज कसे जाते हैं। जनता भी इस पर खूब मजे लेती है, इस बार फिर सीएम ने रविकिशन की नस दबा दी और जनता के सामने उनकी ऐसी पोल खोल दी की रविकिशन बंगले झांकने लगे। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में 177 परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान एक ऐसा खुलासा किया कि हर कोई हैरान रह गया। सीएम योगी ने मंच से कहा कि स्थानीय बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन ने रामगढ़ ताल एरिया में नाले के ऊपर अतिक्रमण कर अपना घर बना लिया है।

सीएम बोले…रविकिशन ने नाले का अतिक्रमण कर बनाया घर

सीएम योगी ने कहा को अब नगर निगम के पास अत्याधुनिक मशीनें है जो यह पता लगा लेती हैं कि नाला कहां चोक है। सीएम ने कहा कि नाले के ऊपर जहां भी घर बने हैं, ये सब अब मशीन पकड़ लेती है। मशीन से पता चल जाएगा कि कहां पर नाला जाम हो गया और फिर वहीं से बटन दबाकर नाला साफ हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने रविकिशन की ओर देखते हुए कहा कि रविकिशन ने भी अपना घर नाले का अतिक्रमण कर बनवाया है। हमने कहा कि नाले के ऊपर मत बनाओ। जनता को परेशानी होगी तो कार्रवाई तय है। तो इसलिए हमने उनको कहा कि नाले से थोड़ा हटकर बनाएं। इससे जल निकास में कोई समस्या नहीं आएगी।

नालों की सफाई के लिए सेंसर युक्त मशीनें मौजूद

मुख्यमंत्री ने बताया कि गोरखपुर में अब अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सेंट सेंसर टेक्नोलॉजी और मॉर्न ड्रेनेज सिस्टम जैसे इनोवेशन लागू हो चुके हैं। व्यवस्थाएं अब ये सुनिश्चित करेंगी कि नालों पर कोई अवैध निर्माण न हो और यदि जलभराव की स्थिति बनती हो तो तुरंत ट्रेस कर समाधान किया जा सके। नगर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर निरंतर अभियान चलाया जाता रहे।

Hindi News / Gorakhpur / सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर के सांसद रविकिशन पर बड़ा आरोप, दे डाली ये चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो