सीएम बोले…रविकिशन ने नाले का अतिक्रमण कर बनाया घर
सीएम योगी ने कहा को अब नगर निगम के पास अत्याधुनिक मशीनें है जो यह पता लगा लेती हैं कि नाला कहां चोक है। सीएम ने कहा कि नाले के ऊपर जहां भी घर बने हैं, ये सब अब मशीन पकड़ लेती है। मशीन से पता चल जाएगा कि कहां पर नाला जाम हो गया और फिर वहीं से बटन दबाकर नाला साफ हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने रविकिशन की ओर देखते हुए कहा कि रविकिशन ने भी अपना घर नाले का अतिक्रमण कर बनवाया है। हमने कहा कि नाले के ऊपर मत बनाओ। जनता को परेशानी होगी तो कार्रवाई तय है। तो इसलिए हमने उनको कहा कि नाले से थोड़ा हटकर बनाएं। इससे जल निकास में कोई समस्या नहीं आएगी।
नालों की सफाई के लिए सेंसर युक्त मशीनें मौजूद
मुख्यमंत्री ने बताया कि गोरखपुर में अब अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सेंट सेंसर टेक्नोलॉजी और मॉर्न ड्रेनेज सिस्टम जैसे इनोवेशन लागू हो चुके हैं। व्यवस्थाएं अब ये सुनिश्चित करेंगी कि नालों पर कोई अवैध निर्माण न हो और यदि जलभराव की स्थिति बनती हो तो तुरंत ट्रेस कर समाधान किया जा सके। नगर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर निरंतर अभियान चलाया जाता रहे।