देश सेवा की भावना सर्वोपरि
पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए DIG ने कहा कि हम सभी में देश सेवा की भावना सर्वोपरि होनी चाहिए। देश और समाज का हित ही सर्वोपरि होना चाहिए। व्यक्तिवादी विचार का विकास न होकर सामाज हित के विचारों का विकास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पद बडा या छोटा नहीं होता है हम सभी एक समान हैं सबकी अपनी जिम्मेदारियां हैं सब अपना अपना कार्य करते है सभी में सम भाव का होना आवश्यक है सबका अपना महत्व होता है।
निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों को पालन करें
DIG ने कहा कि हम सभी को जाति धर्म की भावना से दूर रहकर निष्ठा पूर्वक अपने कर्तवयों का पालन करना चाहिए ऐसी भावनाओं का त्यागकर समाजहित में आगे बढ़ना होगा।व्यक्तिवादी विचार का विकास न होकर सामाज हित के विचारों का विकास होना चाहिए । इस अवसर पर DIG ने शानदार कर्तवयनिष्ठा के लिए महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर व गोरखपुर के पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। रेंज कार्यालय पर इस दौरान मिठाई एवं फल वितरण भी हुआ।