एडीजी और डीआईजी अपने कार्यालय पर किए ध्वजारोहण
गोरखपुर में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोरखपुर में पुलिस विभाग द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक अशोक मुथा जैन तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक शिव सम्पी चनप्पा ने अपने-अपने कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर पुलिसकर्मियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों ने तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया। ध्वजारोहण के बाद मिष्ठान वितरण कर स्वतंत्रता दिवस की बधाइयाँ दी गईं। इस अवसर पर अधिकारियों ने देश की एकता, अखंडता और शांति बनाए रखने का संकल्प दोहराया।
DM ने कलेक्ट्रेट पर किया ध्वजारोहण
गोरखपुर जिले में 79वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पर्यटन भवन कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ध्वजारोहण किया इस दौरान राजपत्रिक अधिकारियों एडीएम वित्त विनित कुमार सिंह एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह मुख्य राजस्व अधिकारी हिमांशु वर्मा सिटी मजिस्ट्रेट उत्कर्ष श्रीवास्तव एआरओ राजू कुमार अपर एसडीएम सदर आरती शाहू उप जिलाधिकारी मलखान सिंह सहित कलेक्ट्रेट परिवार मौजूद रहे।