scriptUP Rain: यूपी में कल से मानसून पकड़ेगा रफ्तार, 5 दिनों तक जमकर बरसेंगे मेघ, इन जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी | Patrika News
गोंडा

UP Rain: यूपी में कल से मानसून पकड़ेगा रफ्तार, 5 दिनों तक जमकर बरसेंगे मेघ, इन जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी

UP Rains: प्रचंड धूप और उमस भरी गर्मी के बीच मौसम विभाग ने कल से एक बार फिर लगातार पांच दिनों तक भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर सिस्टम के कारण कल से मानसून में एक बार फिर सक्रिय होने की उम्मीद है।

गोंडाJul 24, 2025 / 05:09 pm

Mahendra Tiwari

up rain

सांकेतिक तस्वीर जेनरेट AI

UP Rain: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम करवट लेता दिख रहा है। एक ओर कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है तो दूसरी ओर धूप निकलने से लोगों को भीषण उमस और गर्मी से जूझना पड़ रहा है। बुधवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा। मौसम विभाग ने पूर्वांचल के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य हिस्सों में केवल हल्की फुहारें पड़ने की संभावना जताई गई है।
UP Rains: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, मीरजापुर और चंदौली में तेज बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों में कई स्थानों पर बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है। वहीं पश्चिमी यूपी में एक-दो स्थानों पर ही हल्की बौछारें गिरने की संभावना है। साथ ही कुछ जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी बना रहेगा। इस सप्ताह प्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। कुछ हिस्सों में जहां बादल राहत देंगे। वहीं बाकी क्षेत्रों में उमस भरी गर्मी परेशान करेगी।

25 जुलाई से फिर तेज होगा मानसून, लगातार बारिश का सिलसिला

इस सप्ताह शुक्रवार यानी 25 जुलाई से प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा। बारिश की रफ्तार तेज हो जाएगी। मौसम विभाग का कहना है कि 29 जुलाई तक यूपी के अधिकतर जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान तापमान में भी गिरावट आएगी जिससे उमस से राहत मिलने की उम्मीद है।
up rain

इन जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी

सोनभद्र, मीरजापुर और चंदौली में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, गोरखपुर, बस्ती और संत कबीर नगर में सामान्य बारिश की संभावना है। लेकिन इन जिलों में फिलहाल कोई चेतावनी नहीं दी गई है। चित्रकूट, प्रयागराज, कौशांबी, जौनपुर, बलिया, आजमगढ़, गाजीपुर और वाराणसी जैसे पूर्वी जिले भी बारिश और वज्रपात की संभावना वाले क्षेत्रों में शामिल हैं।

पश्चिमी जिलों में कहां-कहां गिर सकती हैं फुहारें

सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, रामपुर, बरेली जैसे जिलों में केवल एक-दो स्थानों पर ही बारिश की संभावना है। वहीं मध्य यूपी और बुंदेलखंड के लखनऊ, कानपुर, झांसी, फतेहपुर, रायबरेली, उन्नाव, महोबा, ललितपुर और जालौन जैसे जिलों में हल्की फुहारें पड़ सकती हैं लेकिन किसी तरह की चेतावनी नहीं है।

Hindi News / Gonda / UP Rain: यूपी में कल से मानसून पकड़ेगा रफ्तार, 5 दिनों तक जमकर बरसेंगे मेघ, इन जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो