scriptUP News: आयुक्त का कड़ा एक्शन, मंडल भर में बनी पानी टंकियां के गुणवत्ता की होगी जांच | Patrika News
गोंडा

UP News: आयुक्त का कड़ा एक्शन, मंडल भर में बनी पानी टंकियां के गुणवत्ता की होगी जांच

UP News: आयुक्त का कड़ा एक्शन, मंडल भर में बनी पानी टंकियां के गुणवत्ता की होगी जांच News: आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने कड़ा एक्शन लेते हुए पूरे मंडल में बनी पानी के टंकियां की गुणवत्ता जांच कें निर्देश दिए हैं। जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई पानी टंकियां की लगातार शिकायत प्रशासन को मिल रही है। कहीं पानी नहीं पहुंच रहा है। तो कहीं अधूरे कार्य को पूर्ण दिखा दिया गया है।

गोंडाJul 01, 2025 / 09:27 am

Mahendra Tiwari

UP News

आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील फोटो सोर्स पत्रिका

UP News: देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने मंडल के चारों जिलों के डीएम और सीडीओ के साथ बैठक कर शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की। आयुक्त ने सभी जिलों में चलाए जा रहे हैं। विकास कार्यक्रमों के बारे में सम्बंधित जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मंडल भर में बनाई गई पानी के टंकियां के गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराये। उन्होंने कहा कि अधिकारी शासन की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। कहा कि विभागाध्यक्ष अपने विभाग के कार्यों की स्वयं समीक्षा करें। एवं प्रगति में सुधार लाएं।

पानी की टंकियों का कराया जाये सत्यापन – आयुक्त

जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने निर्देश दिए कि मंडल के सभी जनपदों में बनी पानी की टंकियां की गुणवत्ता का सत्यापन किया जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी जनपदों में अभियान चलाकर निराश्रित गोवंशो की समस्या को समाप्त किया जाए। निराश्रित गोवंश को संरक्षित किया जाए। साथ गोवंशो के लिए भूसे की उपलब्धता प्रत्येक समय बनाई रखी जाये। उन्होंने सभी उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि उद्योग विभाग की समस्त योजनाओं के लक्ष्य को पूरा किया जाए। प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाये।
यह भी पढ़ें

UP News: डीएम के निर्देश पर चली तबादला एक्सप्रेस, 101 अधिकारियों कर्मचारियों का हुआ ट्रांसफर

आयुक्त ने की मण्डलीय कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक

आयुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी आहूत की गई। बैठक में डीआईजी समस्त जिलाधिकारी, समस्त पुलिस अधीक्षक सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

Hindi News / Gonda / UP News: आयुक्त का कड़ा एक्शन, मंडल भर में बनी पानी टंकियां के गुणवत्ता की होगी जांच

ट्रेंडिंग वीडियो