scriptIMD Alert: मौसम विभाग की नई चेतावनी, 28, 29, 30, 31, यूपी के इन जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी | Patrika News
गोंडा

IMD Alert: मौसम विभाग की नई चेतावनी, 28, 29, 30, 31, यूपी के इन जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी

IMD alert: करीब एक सप्ताह से चिलचिलाती धूप और उमस से लोगों को काफी राहत मिली थी। लेकिन शनिवार और रविवार को बादलों की आवाजाही के बीच उमस भरी गर्मी ने लोगों को एक बार फिर बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग ने रविवार को ताजा अपडेट जारी कर अगले चार दिनों तक कुछ जिलों में बहुत भारी बारिश तो कहीं गरज- चमक के साथ हल्की बारिश व बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

गोंडाJul 27, 2025 / 07:37 pm

Mahendra Tiwari

imd alert

बारिश की सांकेतिक फोटो सोर्स ANI

IMD Alert: बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र से एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश रिकार्ड की गई। शनिवार और रविवार को बादलों की आवाजाही के बीच धूप छांव का खेल चलता रहा। मौसम विभाग ने रविवार को ताजा अपडेट जारी कर कल से लगातार चार दिनों तक भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।
IMD Alert: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज करवट लेने को तैयार है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। विभाग के अनुसार, 28 जुलाई से 31 जुलाई तक कई हिस्सों में तेज बारिश होने की पूरी संभावना है। जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है।

28 जुलाई को पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि 27 जुलाई को कुछ इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है। हालांकि पूर्वी यूपी में इस दिन ज्यादा असर नहीं दिखाई देगा। लेकिन 28 से 31 जुलाई तक पूरे राज्य में मानसूनी बरसात सक्रिय हो जाएगी। खासकर 28 तारीख को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का असर

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया (निम्न दबाव क्षेत्र) विकसित हुआ है। जो अब पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसी सिस्टम की वजह से 27 जुलाई से राज्य में मानसून की रफ्तार तेज हो गई है। दक्षिण और पश्चिमी हिस्सों में इसका असर खासतौर पर देखने को मिल रहा है। जहां बिजली चमकने, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की स्थिति बन रही है।

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, आगरा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में।

इन जिलों में बिजली गिरने और गरज-चमक का अलर्ट

गोंडा, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, सहित आसपास के क्षेत्र में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया।

Hindi News / Gonda / IMD Alert: मौसम विभाग की नई चेतावनी, 28, 29, 30, 31, यूपी के इन जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो