12 दिन में लगाया विभाग को साढे 35 लाख का चूना
विभाग के अधिकारियों ने एसपी को दिए गए शिकायत में आरोप लगाया कि यूपी डाक पाल सहायक के पद पर तैनात विक्रांत दुबे 19 अप्रैल 2025 से 1 में 2025 तक कार्यवाहक उप डाकपाल के रूप में तैनात था। इस दौरान उनके द्वारा अलग-अलग तिथियां में बड़ी धनराशि का फर्जी भुगतान दर्शाया इसके बाद इस धनराशि को प्राप्त मद में दिखाकर अपने दैनिक हिसाब में शामिल कर लिया।इन तिथियां में किया फर्जी भुगतान
कार्यवाहक उप डाकपाल ने अलग-अलग तिथियां में करीब साढे 35 लाख का फर्जी भुगतान कर दिया। 1 अप्रैल तक फर्जी भुगतान करने के बाद 2 अप्रैल से वह ड्यूटी से फरार हो गया। 22 अप्रैल को 14,71,250, 24 अप्रैल को: 1,58,000 व 11,16,071, 28 अप्रैल को: 6,65,120, 30 अप्रैल को: 3,88,700 सबसे खास बात यह है कि 33 लाख 55 हजार का फर्जी भुगतान करने के बाद ड्यूटी से फरार हो गया है।जब इस मामले की शिकायत लेकर डाकघर के अधिकारी मनकापुर कोतवाली पहुंचे। तो पुलिस ने यह कहकर मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया कि यह मामला पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बिना दर्ज नहीं किया जा सकता। इसके बाद अब एसपी से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए निर्देश मांगे गए हैं।