scriptGonda News: डाक विभाग से 33 लाख रुपये लेकर भागा डाक सहायक, जानिए विभाग को कैसे लगाया चूना | Patrika News
गोंडा

Gonda News: डाक विभाग से 33 लाख रुपये लेकर भागा डाक सहायक, जानिए विभाग को कैसे लगाया चूना

Gonda News: गोंडा जिले के एक डाकघर में 33 लाख रुपये से अधिक का घोटाला सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। यह घोटाला किसी और ने नहीं बल्कि कार्यवाहक उप डाकपाल ने विभाग को चूना लगा दिया। एसपी के निर्देश पर उप डाकपाल के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आइये जानते हैं उप डाकपाल ने कैसे विभाग को चूना लगा दिया।

गोंडाMay 10, 2025 / 09:18 am

Mahendra Tiwari

Gonda News

सांकेतिक फोटो डाक विभाग

Gonda News: गोंडा जिले के उप डाकघर मनिकापुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर कार्यवाहक उप डाकपाल ने जहां विभाग को करीब साढे 33 लाख रुपये का चूना लगा दिया। वहीं विभाग की साफ सुथरी छबि पर भी बट्टा लगा दिया। फिलहाल विभाग ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। घोटाला करने के बाद आरोपी ड्यूटी से फरार हो गया है।

संबंधित खबरें

Gonda News: गोंडा जिले के उप डाकघर मनिकापुर में हेरा फेरी का एक मामला सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। यहां कार्यवाहक उप डाकपाल के पद पर तैनात एक डाक सहायक पर आरोप है कि 33 लाख रुपये से अधिक की सरकारी धनराशि में हेराफेरी कर विभाग को चूना लगा दिया। आरोपी कर्मचारी विक्रांत दुबे हेरा फेरी करने के बाद ड्यूटी से फरार है। उपपोस्ट मास्टर ने इसकी शिकायत एसपी से किया। एसपी के निर्देश पर मनकापुर कोतवाली में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

12 दिन में लगाया विभाग को साढे 35 लाख का चूना

विभाग के अधिकारियों ने एसपी को दिए गए शिकायत में आरोप लगाया कि यूपी डाक पाल सहायक के पद पर तैनात विक्रांत दुबे 19 अप्रैल 2025 से 1 में 2025 तक कार्यवाहक उप डाकपाल के रूप में तैनात था। इस दौरान उनके द्वारा अलग-अलग तिथियां में बड़ी धनराशि का फर्जी भुगतान दर्शाया इसके बाद इस धनराशि को प्राप्त मद में दिखाकर अपने दैनिक हिसाब में शामिल कर लिया।

इन तिथियां में किया फर्जी भुगतान

कार्यवाहक उप डाकपाल ने अलग-अलग तिथियां में करीब साढे 35 लाख का फर्जी भुगतान कर दिया। 1 अप्रैल तक फर्जी भुगतान करने के बाद 2 अप्रैल से वह ड्यूटी से फरार हो गया। 22 अप्रैल को 14,71,250, 24 अप्रैल को: 1,58,000 व 11,16,071, 28 अप्रैल को: 6,65,120, 30 अप्रैल को: 3,88,700 सबसे खास बात यह है कि 33 लाख 55 हजार का फर्जी भुगतान करने के बाद ड्यूटी से फरार हो गया है।
जब इस मामले की शिकायत लेकर डाकघर के अधिकारी मनकापुर कोतवाली पहुंचे। तो पुलिस ने यह कहकर मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया कि यह मामला पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बिना दर्ज नहीं किया जा सकता। इसके बाद अब एसपी से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए निर्देश मांगे गए हैं।
यह भी पढ़ें

Intelligent Traffic Management: अयोध्या में 47 करोड़ की लागत से इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू, जानिए इसकी विशेषता

प्रभारी निरीक्षक बोले- केस दर्ज कर जांच शुरू की जा रही

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक ने बताया कि डाक विभाग के शिकायत पत्र के मुताबिक पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बीएनएस की धारा 316 (5) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।

Hindi News / Gonda / Gonda News: डाक विभाग से 33 लाख रुपये लेकर भागा डाक सहायक, जानिए विभाग को कैसे लगाया चूना

ट्रेंडिंग वीडियो