scriptमानसून; इन इलाकों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, आंधी-मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट | Monsoon Heavy rains expected on 5-6-7-8-9 and 10 July imd lightning with thunder Storm Alert | Patrika News
गाज़ियाबाद

मानसून; इन इलाकों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, आंधी-मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट

Monsoon: मौसम विभाग के मुताबिक सुबह से ही तेज आंधी-तूफान और बारिश की संभावना है। इसको देखते हुए दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

गाज़ियाबादJul 05, 2025 / 03:00 pm

Vishnu Bajpai

Heavy Rain
Monsoon: मानसून आने के बाद देशभर में झमाझम बारिश का दौर जारी है। इस बीच कहीं-कहीं आंधी और तूफान आने की खबरें भी सामने आई हैं। अब मौसम विभाग ने एक बार फिर एक सप्ताह का ताजा मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें अगले एक सप्ताह तक दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से राहत की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल मानसून की गति धीमी है, लेकिन अगले एक सप्ताह तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। यानी लगातार बढ़ती उमस और तापमान में थोड़ी नरमी आने की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में जरूरी है कि लोग मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें और मौसम से जुड़े अपडेट पर नजर बनाए रखें।

संबंधित खबरें

मौसम विभाग की चेतावनी और अलर्ट

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर के शहरों में तेज धूप और उमस ने लोगों को बीते कुछ दिनों से बेहाल कर रखा है। लेकिन शुक्रवार को यहां मौसम बदलने की पूरी संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जारी किया है कि दिल्ली और एनसीआर में शुक्रवार को गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान दिल्ली में आंधी-तूफान और बारिश की भी संभावना है। इसके साथ ही शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ बारिश की बात कही गई है।

दिल्ली-एनसीआर में 5 जुलाई को येलो अलर्ट

दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में 5 जुलाई को एक बार फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह से ही तेज़ आंधी-तूफान और बारिश की संभावना है। इसको देखते हुए दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रह सकता है। 6 जुलाई को भी मौसम में बदलाव जारी रहेगा। मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताते हुए पूरे दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट बनाए रखा है।

7 से 10 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 7 जुलाई को आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश की संभावना है। इस दिन गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, फरीदाबाद और गुरुग्राम के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद 8, 9 और 10 जुलाई को भी दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान के साथ बारिश के आसार बने रहेंगे। 7 और 8 जुलाई को दिल्ली को छोड़कर बाकी प्रमुख एनसीआर के गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, फरीदाबाद और गुरुग्राम में येलो अलर्ट रहेगा। इन सभी दिनों में अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 25 डिग्री रहने की संभावना है।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बारिश का अलर्ट

नोएडा में गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री दर्ज किया गया। दिनभर बादलों की आवाजाही और तेज धूप ने मिलकर भारी उमस पैदा की। पिछले दो दिनों से बारिश नहीं होने के चलते दोपहर में गर्मी और अधिक महसूस हुई। हालांकि, वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ नोएडा का एक्यूआई 86 रहा जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। जबकि ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 104 रहा। इसके साथ ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार और शनिवार को कहीं हल्की तो भारी मध्यम बारिश की संभावना है।

गाजियाबाद में उमस भरी गर्मी का सितम

गाजियाबाद में शुक्रवार को बादल तो छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं होने से उमस भरी गर्मी बढ़ गई है। जबकि बात अगर गुरुग्राम की करें तो यहां बीते गुरुवार को हल्की बारिश दर्ज की गई थी। इसके बाद उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विभाग ने इन दोनों शहरों के लिए अगले एक सप्ताह तक कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान आंधी और तूफान आने की भी संभावना है।

फरीदाबाद में बारिश की संभावना से उम्मीद

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में भी लोगों को उमस से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को बारिश का अनुमान जताया है। जिससे तापमान में करीब चार डिग्री की गिरावट आ सकती है। गुरुवार को यहां अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री दर्ज किया गया। आर्द्रता 96 प्रतिशत तक पहुंच गई थी, जिससे लोग बेहाल नजर आए। शुक्रवार और सोमवार (7 जुलाई) को भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है।

Hindi News / Ghaziabad / मानसून; इन इलाकों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, आंधी-मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो