scriptCG News: मेडिकल स्टोर में छापा, नशीली दवाओं का जखीरा बरामद | Raid in medical store, huge quantity of drugs recovered | Patrika News
गरियाबंद

CG News: मेडिकल स्टोर में छापा, नशीली दवाओं का जखीरा बरामद

CG News: नशीली दवाओं का अवैध भंडारण शामिल है। औषधीय विभाग के निरीक्षक धर्मवीर सिंह ध्रुव व सतीश सोनी ने बताया कि पूजा मेडिकल स्टोर के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं।

गरियाबंदAug 12, 2025 / 11:25 am

Love Sonkar

CG News:मेडिकल स्टोर में छापा, नशीली दवाओं का जखीरा बरामद

मेडिकल स्टोर में छापा (Photo Patrika)

CG News: खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर के पुराने बस स्टैंड पर स्थित पूजा मेडिकल स्टोर में छापेमार कार्रवाई कर नशीली दवाओं का जखीरा जब्त किया है। यह कार्रवाई नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर की गई। मेडिकल स्टोर की गहन जांच में कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।
जिसमें बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं का अवैध भंडारण शामिल है। औषधीय विभाग के निरीक्षक धर्मवीर सिंह ध्रुव व सतीश सोनी ने बताया कि पूजा मेडिकल स्टोर के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। कि यह मेडिकल स्टोर नियम-विरुद्ध तरीके से दवाओं की सप्लाई कर रहा हैं।
इन शिकायतों के आधार पर विभाग ने कार्रवाई की योजना बनाई। टीम ने स्टोर में रखी दवाओं, उनके रिकॉर्ड और बिक्री के दस्तावेजों की गहन जांच की। कुछ दिन पहले ही राजिम के एक मेडिकल स्टोर में बड़ी कार्रवाई किया गया था।

Hindi News / Gariaband / CG News: मेडिकल स्टोर में छापा, नशीली दवाओं का जखीरा बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो