CG News: जवानों पर नक्सलियों ने की अंधाधुंध फायरिंग
जंगल में लगातार 2 दिन
नक्सलियों से लोहा लेने के बाद फोर्स फिलहाल वापस कैंप लौट गई है। गरियाबंद पुलिस कप्तान निखिल अशोक राखेचा ने बताया कि जुगाड़ थाना क्षेत्र के मोतीपानी गांव के आसपास नक्सलियों की मौजूदगी पर सर्चिंग के लिए निकली संयुक्त टीम पर घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में डीवीसीएम योगेश मारा गया। वह मूलत: बीजापुर का रहने वाला था। मौके से बीजेएल (देसी रॉकेट), राइफल के अलावा भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किए गए।
भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मौके से बरामद
CG News: एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि
राजधानी रायपुर से 180 किलोमीटर दूर स्थित इस इलाके में नक्सलियों की गतिविधि के बारे में सूचना मिलने के बाद यह अभियान चलाया गया था। उन्होंने बताया कि गोलीबारी बंद होने के बाद एक नक्सली का शव, एक सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मौके से बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सली की पहचान डिवीजनल कमेटी के सदस्य योगेश के रूप में हुई है, जिसके उपर 8 लाख रुपए का इनाम था। उन्होंने बताया कि इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 145 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 128 बस्तर संभाग में मारे गए, जिसमें सात जिले शामिल हैं, जबकि 17 अन्य गरियाबंद जिले में मारे गए, जो रायपुर संभाग में आता है।