scriptपहलगाम नरसंहार पर हिंदू संगठनों समेत मुस्लिमों में भी उबाल, सबने कहा- आतंकियों में जवानों से लड़नें की हिम्मत नहीं | Pahalgam Terror Attack: Hindus and Muslims are also angry over Pahalgam terrorist attack | Patrika News
गरियाबंद

पहलगाम नरसंहार पर हिंदू संगठनों समेत मुस्लिमों में भी उबाल, सबने कहा- आतंकियों में जवानों से लड़नें की हिम्मत नहीं

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम के बैसारन में मंगलवार को आतंकियों ने 26 लोगों को गोलियों से भूनकर बड़े नरसंहार को अंजाम दिया है। इस घटिया करतूत से पूरा देश भड़क उठा है। हिंदू संगठन चाहते हैं कि सरकार कड़े से कड़ा बदला ले।

गरियाबंदApr 24, 2025 / 12:21 pm

Laxmi Vishwakarma

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम नरसंहार पर हिंदू संगठनों समेत मुस्लिमों में भी उबाल, सबने कहा- आतंकियों में जवानों से लड़नें की हिम्मत नहीं
Pahalgam Terror Attack: अखिल भारतीय हिंदू संगठन ने आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी है। संगठन ने सरकार के सामने तीन मांगें भी रखी हैं। इसमें पहली ये कि वारदात में शामिल सभी आतंकियों की जल्द से जल्द शिनाख्त कर उन्हें भी मौत के घाट उतारा जाए। हिंदू नागरिकों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अलग से सुरक्षा नीति लागू की जाए।

Pahalgam Terror Attack: समाज के वीर युवाओं को आगे लाएंगे

हिंदू विरोधी मानसिकता फैलाने वाले संगठनों की पहचान हो और इनमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाया जाए। हिंदू संगठन ने सरकार को चेताते हुए ये भी कहा है कि अगर वह कुछ नहीं करती है तो अपने लोगों के जान और सम्मान की रक्षा के लिए वे समाज के वीर युवाओं को आगे लाएंगे।
हिंदू संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता नीरज पांडेय और गरियाबंद जिलाध्यक्ष निखिल बखारिया ने कहा कि यह भारत की एकता और हिंदू अस्मिता पर हमला है। अब शोक और निंदा का समय नहीं रहा। निर्णायक कार्रवाई जरूरी है। कश्मीर में घोड़े पर बैठे हिंदू पर्यटकों से आतंकियों ने पहले उनका धर्म पूछा। फिर गोलियां चला दीं। इसमें रायपुर के एक हिंदू ने भी अपनी जान गंवाई है।

सीधे गोली मारने का आदेश दिया जाए: राष्ट्रीय प्रवक्ता नीरज पांडेय

यह सोचना और बोलना अब बंद कर देना चाहिए कि आतंक का कोई धर्म नहीं होता। यह कोई आम हत्या नहीं थी। बहुत सोच-समझकर हिंदुओं को मारा गया। अब माफी नहीं। यह जवाब देने का समय है। सरकार से हमारी मांग है कि इन आतंकियों को भी सीधे गोली मारने का आदेश दिया जाए। हिंदू समाज को अब और नहीं सहेगा। संगठित होकर सामना करेगा।

जनप्रतिनिधियों में रोष, बोले- करारा जवाब मिलेगा

पहलगाम के बैसारन में मंगलवार को आतंकियों ने 26 लोगों को गोलियों से भूनकर बड़े नरसंहार को अंजाम दिया है। इस घटिया करतूत से पूरा देश भड़क उठा है। हिंदू संगठन चाहते हैं कि सरकार कड़े से कड़ा बदला ले। वहीं, मुसलमान भी इस घटना से आहत हैं। नवापारा के मस्जिद में बुधवार को इसी सिलसिले में बैठक बुलाई गई थी। यहां समाज ने एकराय होकर संदेश दिया कि आतंकियों में अब इतनी भी हिम्मत नहीं बची कि हमारे जवानों से लड़ सकें। तभी भोले-भाले, मासूम और निहत्थों को निशाना बनाया है।
जीत सिंह, पूर्व नपा उपाध्यक्ष: बेकसूरों की निर्मम तरीके से हत्या करना आतंकियों की कायराना करतूत है। उनके नापाक मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे। सुरक्षाबल इसका उचित जवाब देंगे। शांति, सुरक्षा और नागरिक हित के मुद्दे पर पूरा देश एक है।
यह भी पढ़ें

CG News: इस घटना को लेकर पूरे देश में गुस्सा और दर्द है…. जम्मू-कश्मीर टेरर अटैक पर बोले विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन

संध्या राव, प्रतिपक्ष नेत्री, नगरपालिका: यह न सिर्फ मानवता, बल्कि पूरे देश की एकता और अखंडता पर हमला है। निर्दोषों की हत्या कोई भी देशप्रेमी बर्दाश्त नहीं करेगा। मैं मृतक के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करती हूं।
नूतन साहू, कार्यकारी अध्यक्ष, राजिम भक्तिन माता ट्रस्ट: इस तरह की घटना को अंजाम देकर देश को तोड़ने की कोशिश की गई है। भारत की आत्मा को कोई कभी नहीं हिला सकता। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों। मृतकों के परिवार को ईश्वर दुख की इस घड़ी में संबल दें।
कलिदान कंसारी: आतंकी घटनाओं से देश की अखंडता को नहीं डिगने वाली। सबको मिलकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठानी होगी। देश की सुरक्षा और एकता सर्वोपरि है। इसके लिए हम सभी एकजुट हैं।

आतंकियों की कायराना हरकत

Pahalgam Terror Attack: पत्रिका जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर नवापारा मुस्लिम समाज ने बुधवार को मस्जिद में बैठक बुलाई। समाज ने इस कायराना हरकत की घोर निंदा की। समाज के मुताबिक, इस घटना से हर भारतीय मुसलमान आहत है।
मुस्लिम समाज नवापारा के अध्यक्ष अल्तमश सिद्दीकी ने कहा, यह निंदनीय और अमानवीय कृत्य है। इसकी हर मंच से आलोचना होनी चाहिए। दुख की घड़ी में पूरा देश मृतक परिवारों के साथ है। हमारा विश्वास है कि भारत सरकार और सुरक्षा बल इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे।
समाज ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मांग की है कि आतंकियों और उनके आकाओं को जल्द से जल्द उनके ठिकानों सहित खत्म किया जाए। देश को आतंकवाद से पूरी तरह मुक्त कराएं। इस दौरान शफीक खान, यूनुस चांगल, गुलाम खोखर, बशीर चांगल, बिलाल रिजवी, नुरुल रिजवी, नवाब वारसी, मुख्तियार खान, साजिद चांगल, अशरफ चौहान, गुलजार रिजवली, निजाम खोखर, मजहर खान, शादाब रिजवी, हनीफ चांगल, सुबराती खोखर समेत समाज के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Hindi News / Gariaband / पहलगाम नरसंहार पर हिंदू संगठनों समेत मुस्लिमों में भी उबाल, सबने कहा- आतंकियों में जवानों से लड़नें की हिम्मत नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो