scriptसार्वजनिक अवकाश: लगातार चार दिन बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और सरकारी कार्यालय में भी तीन दिनों की छुट्टी | Four consecutive days holiday from 14 August, know reason | Patrika News
फर्रुखाबाद

सार्वजनिक अवकाश: लगातार चार दिन बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और सरकारी कार्यालय में भी तीन दिनों की छुट्टी

फर्रुखाबाद में अगस्त महीने में कई छुट्टियां मिल रही है। शनिवार को सार्वजनिक अवकाश के कारण रविवार की छुट्टी का भी लाभ मिल रहा है। इसका लाभ महीने में दो बार मिल रहा है। जब लगातार चार दिनों की छुट्टी मिल रही है।

फर्रुखाबादJul 24, 2025 / 07:10 pm

Narendra Awasthi

अगस्त महीने में छुट्टियों की भरमार है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की अवकाश तालिका के अनुसार 9 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी हो रही है। इस दिन शनिवार पड़ रहा है। इस प्रकार लगातार 2 दिन की छुट्टी मिल रही है। उसके साथ में 14 अगस्त को 17 अगस्त तक छुट्टी रहेगी। इस दौरान राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी के साथ चेहल्लुम का त्यौहार भी पड़ेगा। इस दौरान सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, बैंक बंद रहेंगे। चेहल्लुम के अवसर पर केवल स्कूलों में बंदी होगी।

संबंधित खबरें

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में अगस्त महीने में कई छुट्टियां मिल रही है। रक्षाबंधन की छुट्टी शनिवार को पड़ने के कारण लगातार 2 दिन का अवकाश मिल रहा है। रविवार का लाभ भी मिलेगा। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की अवकाश तालिका के अनुसार 14 अगस्त को चेहल्लुम की छुट्टी होगी। जबकि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा और 16 अगस्त को जन्माष्टमी है। इस दिन सभी सरकारी स्कूल बंद रहते हैं। इस प्रकार लगातार चार दिनों की छुट्टी का लाभ मिल रहा है।

सरकारी कार्यालयों में 15 और 16 अगस्त छुट्टी

जिले में रक्षाबंधन की तैयारी शुरू हो गई है। बहाने दूर दराज रहने वाले भाइयों को डाक से राखियां भेजते हैं। बाजार राखियां से सज गया है। जिला प्रशासन की अवकाश तालिका में 9 अगस्त शनिवार को रक्षाबंधन की छुट्टी हो रही है। किस प्रकार लगातार दो दिनों की छुट्टी मिल रही है। रक्षाबंधन में यूपी रोडवेज की बसों को महिलाओं के लिए फ्री कर दिया जाता है। उन बहनों को भी छुट्टी का लाभ मिलेगा। जबकि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 16 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जा रही है। इस प्रकार सभी सरकारी कार्यालय 15 अगस्त से तीन दिनों के लिए बंद हो जाएगा। इसमें रविवार भी शामिल है।

बैंकों में लगातार तीन दिनों तक कार्य नहीं होगा

अगस्त महीने में बैंकों में भी अलग-अलग तारीखों में लगातार क्रमशः दो और तीन दिनों की छुट्टी हो रही है। इनमें शनिवार 9 अगस्त को रक्षाबंधन, 15 अगस्त शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस और शनिवार 16 अगस्त को जन्माष्टमी बनाई जाएगी। जबकि रविवार अवकाश का दिन रहता है। इस प्रकार 15 अगस्त से लगातार तीन दिनों तक बैंकों में कार्य नहीं होगा। इसके पहले 9 अगस्त शनिवार और 10 अगस्त रविवार को लगातार दो दिनों की छुट्टी मिल रही है।

Hindi News / Farrukhabad / सार्वजनिक अवकाश: लगातार चार दिन बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और सरकारी कार्यालय में भी तीन दिनों की छुट्टी

ट्रेंडिंग वीडियो