इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र की घटना
उत्तर प्रदेश के इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला प्रेमी निवासी विनय यादव पुत्र मुन्ना लाल यादव का शव आज पेड़ से लटका मिला। घटना की जानकारी जंगल में आज की तरह फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ हो गई। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।परिजनों के अनुसार मृतक विनय यादव ने लव मैरिज की थी। जिसकी पत्नी छोड़कर में छोड़ कर गई।
आरोपी पर मोटरसाइकिल चोरी
जिस पर मोटरसाइकिल चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। करीब 20 दिन पहले हुआ जेल से छुटकारा आया था बाहर आने के बाद हुआ डरा सहमा रहता था। इकदिल थाना पुलिस में बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का मुख्य कारण पता चलेगा। घटना की जांच की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।