scriptमैं मरने जा रही हूं… तुम ऐश्वर्या जैसी पत्नी के साथ रहना, महिला हेडमास्टर के सुसाइड केस में आया नया मोड़ | I am going to die… you live with a wife like Aishwarya, a new twist in the suicide case of a female headmaster | Patrika News
इटावा

मैं मरने जा रही हूं… तुम ऐश्वर्या जैसी पत्नी के साथ रहना, महिला हेडमास्टर के सुसाइड केस में आया नया मोड़

यूपी के इटावा जिले में तैनात एक महिला हेडमास्टर ने खुदकुशी कर ली थी। हेडमास्टर महिला के भाई ने एसएसपी को संबोधित प्रार्थना पत्र एसपी ग्रामीण को देकर कार्रवाई की मांग की है। उसने आरोप लगाया कि साथी शिक्षक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। बहन के आपत्तिजनक फोटो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा।

इटावाAug 03, 2025 / 07:53 pm

Avaneesh Kumar Mishra

सांकेतिक तस्वीर, PC – पत्रिका टीम।

यूपी के इटावा जिले में तैनात एक महिला हेडमास्टर ने खुदकुशी कर ली थी। अब इस मामले में नया मोड़ आया है। महिला के भाई ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और लाखों रुपए हड़पने की बात कही। इसके साथ ही हेडमास्टर महिला और युवक की चौट भी सामने आई है।
हेडमास्टर महिला के भाई ने एसएसपी को संबोधित प्रार्थना पत्र एसपी ग्रामीण को देकर कार्रवाई की मांग की है। इसमें उसने बताया कि उसकी बहन सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक थी। उसने आरोप लगाया कि साथी शिक्षक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। बहन के आपत्तिजनक फोटो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। बहन का एटीएम लेकर सैलरी भी निकाल लेता था। यूपीआई से भी रुपये अपने खाते में भेजे हैं।
मृतका के छोटे भाई के अनुसार, मृदुला ने 2021 में इटावा शहर के सराय अर्जुन में 35 लाख रुपए का प्लॉट खरीदा था। राहुल ने उसे भी बेचवा दिया और दूसरी जगह मकान बनवाकर अपने परिवार के साथ रहने लगा, जब पीड़िता ने उस मकान में रहने की इच्छा जताई, तब उसे पता चला की राहुल तो पहले से शादीशुदा है।

पैसे मांगने पर करने लगा ब्लैकमेल

जब शिक्षिका ने अपने पैसे वापस मांगे तो राहुल ने अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी। आरोपी महिला टीचर को मानसिक प्रताड़ना देकर परेशान करने लगा। महिला टीचर परेशान होकर स्कूल जाना बंद कर दिया था। एक बार हाथ की नस काटकर भी आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन 23 जुलाई को आखिरकार वह इस लड़ाई से हार गई।
परिवार ने जब उसका टैबलेट और मोबाइल खंगाला, तो चैटिंग, कॉल रिकॉर्डिंग और लेन-देन के तमाम डिजिटल सबूत सामने आए हैं। यूपीआई ट्रांजैक्शन से लेकर एटीएम निकासी तक की पूरी कहानी सामने आई।

मृतका के भाई ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि बहन की मौत के जिम्मेदार इस व्यक्ति को कानून के शिकंजे में लाया जाए. वहीं एसपी ग्रामीण श्रीश चंद्र ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है, सभी साक्ष्य जांच के दायरे में हैं. यदि आरोप सही साबित हुए, तो आरोपी शिक्षक को बख्शा नहीं जाएगा.

बातचीत के कुछ अंश…

राहुल: घर चली जाओ उनके।
प्रधानाध्यापिका: साथ में चलना पड़ेगा तुम्हें। मैं भी मेहनत से कमाती हूं। मेरी कोई हराम की कमाई नहीं है, जो लुटा दूं। नहीं चल सकते, तो मेरे मरने के लिए तैयार हो जाओ।
प्रधानाध्यापिका: मैं पटरी के नीचे कट कर मर जाऊंगी। तुम रहना आराम से…जयपुर से आने के बाद काम खत्म। और अपने जीजा जी को और बुलाना साथ में। पता भी है तुमने किया क्या है।
राहुल: क्या बताना चाहती हो दुनिया को…जितना बदनाम करना चाहती हो करो।
प्रधानाध्यापिका: वही, तो अब तक बताया नहीं। अब बताना चाहती हूं..सबको मैं बहुत जलील हो चुकी हूं। मुझसे कह रहे कि तुम मेरी लगती क्या हो। जब मैं तुम्हारी कुछ नहीं रही थी, तो पांच साल से।

Hindi News / Etawah / मैं मरने जा रही हूं… तुम ऐश्वर्या जैसी पत्नी के साथ रहना, महिला हेडमास्टर के सुसाइड केस में आया नया मोड़

ट्रेंडिंग वीडियो