scriptबिग बॉस 18 फेम कशिश कपूर के घर लाखों की चोरी, नौकर ने ही दिया धोखा, FIR दर्ज | Patrika News
मनोरंजन

बिग बॉस 18 फेम कशिश कपूर के घर लाखों की चोरी, नौकर ने ही दिया धोखा, FIR दर्ज

Bigg Boss 18 fame Kashish Kapoor: बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट कशिश कपूर के अंधेरी स्थित घर में 4.5 लाख नकद चोरी हो गई है। जो काफी शॉकिग खबर है…

मुंबईJul 13, 2025 / 12:14 pm

Shiwani Mishra

बिग बॉस 18 फेम कशिश कपूर के घर लाखों की चोरी, नौकर ने ही दिया धोखा, FIR दर्ज

(Photo Source: Kashish Kapoor X)

Kashish Kapoor: टीवी कलाकार और बिग बॉस 18 की प्रतियोगी कशिश कपूर के अंधेरी स्थित घर में 4.5 लाख नकद चोरी हो गई है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद अंबोली पुलिस ने घरेलू नौकर सचिन कुमार चौधरी के खिलाफ IPC की धारा 306 के द्वारा 9 जुलाई को FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि कशिश कपूर ने अपनी मां को पैसे भेजने के लिए कुल 7 लाख नकद अपनी अलमारी की दराज में रखे थे और जब 9 जुलाई को उन्होंने पैसे निकालने का प्रयास किया। तो उनमे से केवल 2.5 लाख ही मिले और 4.5 लाख गायब थे।

बिग बॉस 18 फेम कशिश कपूर के घर लाखों की चोरी

इसके साथ ही जांच में सामने आया कि सचिन चौधरी पिछले 5 महीनों से कशिश के यहां घरेलू काम करता आ रहा था और वो रोजाना सुबह 11:30 बजे आता और दोपहर 1 बजे चला जाता था। जब पैसे गायब होने पर उनसे पूछताछ की गई। तो वो घबरा गया और कुछ नकदी लेकर भाग निकला। कशिश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम भी आरोपी को तलाशने में जुट गई है।

पुलिस जांच और पूछताछ कर रही है

बता दें कि कशिश बिहार के पूर्णिया से रहने वाली हैं। अभी वो अंधेरी के आज़ाद नगर वीरा देसाई रोड स्थित न्यू अंबिवली सोसाइटी में रहती हैं। उन्होंने कई टीवी शो में काम किया है और बिग बॉस से अपनी खास पहचान बनाई है ।
कशिश को कुछ 50,000 रुपये वापस मिले हैं। लेकिन अभी तक बाकि रकम का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस अब CCTV फुटेज, तकनीकी जांच और पूछताछ के आधार पर सचिन को पकड़ने की कोशिश में लगी है। इसके साथ ही कशिश ने सोशल मीडिया पर भी इस घटना की जानकारी देते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

Hindi News / Entertainment / बिग बॉस 18 फेम कशिश कपूर के घर लाखों की चोरी, नौकर ने ही दिया धोखा, FIR दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो