UP Police Vacancy 2025: ये होनी चाहिए योग्यता
इस पद के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वही इस भर्ती के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 28 वर्ष तय की गई है। आरक्षित श्रेणियों को जरूरी छूट दी जाएगी। इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 6 के अनुसार सैलरी दी जाएगी। इस भर्ती से जुड़ी और अधिक जानकारी डिटेल नोटिफिकेशन आने के बाद देखा जा सकता है।
UP Police SI Bharti: चार चरणों में होगी परीक्षा
चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन चार चरणों के आधार पर होगा। जिसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल है। शारीरिक परीक्षा में पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 168 सेमी और सीना 79 सेमी (बिना फुलाए) और 84 सेमी (फुलाकर) मापदंड तय किये गए हैं। वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए। उसके बाद दौड़ में पुरुषों को 4.8 किलोमीटर 28 मिनट में दौड़ना होगा। जबकि महिलाओं को 2.4 किलोमीटर 16 मिनट में दौड़ना होगा।