UP Home Guard Documents: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
हालांकि आधिकारिक नोटिफिकेशन आना बाकी है, लेकिन पिछले वर्षों में हुई होमगार्ड भर्ती की शर्तों को देखते हुए यह माना जा रहा है कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य होगा। कुछ विशेष पदों के लिए 12वीं पास या एनसीसी प्रमाणपत्र रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जा सकती है। वहीं आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की जा सकती है। हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दिए जाने की संभावना है।UP Home Guard Documents: जरूरी डाक्यूमेंट्स
पासपोर्ट साइज फोटो (हालिया और स्पष्ट)
स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर
आधार कार्ड या अन्य वैध पहचान पत्र
10वीं/12वीं की मार्कशीट या प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
निवास प्रमाण पत्र (सिर्फ यूपी निवासी के लिए)
श्रेणी प्रमाण पत्र (ओबीसी/एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस, यदि लागू हो)
मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट
एनसीसी प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो बोनस अंक मिल सकते हैं)
UP Home Guard Vacancy: ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट रखना होगा अपडेटेड
इस भर्ती में आवेदन के लिए ईडब्ल्यूएस(EWS) सर्टिफिकेट की जरुरत पड़ सकती है। अगर सरकार ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षण लेकर आती है तो आवेदन प्रक्रिया में अपडेटेड सर्टिफिकेट लगाना होगा। कई राज्यों में ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट को हर साल अपडेट करवाना पड़ता है।