scriptAKTU Counselling 2025: बिना JEE वाले भी ले सकेंगे B.Tech में दाखिला, जानिए कब और कैसे करें अप्लाई | AKTU Counselling 2025 BTech Admission Now Open Even Without JEE Know How and When to Apply | Patrika News
शिक्षा

AKTU Counselling 2025: बिना JEE वाले भी ले सकेंगे B.Tech में दाखिला, जानिए कब और कैसे करें अप्लाई

AKTU Counselling 2025: एकेटीयू बीटेक काउंसलिंग 2025 की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार JEE Main के बिना भी 12वीं पास और CUET-UG स्कोर वाले छात्रों को मौका मिलेगा। जानें कैसे और कब करें आवेदन।

लखनऊJul 22, 2025 / 06:15 pm

Rahul Yadav

AKTU Counselling 2025

AKTU Counselling 2025 (Image: AKTU Website)

AKTU Counselling 2025 Date: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश (AKTU) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए B.Tech और B.Arch पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। विश्वविद्यालय ने इस बार B.Tech एडमिशन के लिए नया शेड्यूल जारी किया है जो सात चरणों में पूरा किया जाएगा। खास बात यह है कि इन सातों चरणों में से दो चरण स्पेशल काउंसलिंग राउंड होंगे। आइए आसान भाषा में जानते हैं कि किस चरण में क्या होगा और छात्रों को क्या ध्यान रखना है।

पहला चरण: चॉइस भरें और सीट लॉक करें

AKTU के मुताबिक पहला चरण 24 जुलाई से शुरू होगा जिसमें अभ्यर्थी ऑनलाइन चॉइस फिलिंग और सीट लॉकिंग कर सकेंगे। यह प्रक्रिया 24 जुलाई से 28 जुलाई तक चलेगी। इसके बाद सीट कन्फर्मेशन शुल्क 30 जुलाई से 1 अगस्त तक जमा किया जा सकता है। इसी दौरान छात्रों को फ्रीज या फ्लोट ऑप्शन भी चुनना होगा।

दूसरा चरण: नई चॉइस, नई सीटें

दूसरे चरण में चॉइस फिलिंग 2 और 3 अगस्त को होगी जबकि सीट अलॉटमेंट 5 अगस्त को जारी किया जाएगा। 5 से 7 अगस्त के बीच छात्र सीट कन्फर्मेशन फीस जमा कर सकते हैं और अपनी सीट को फ्रीज या फ्लोट कर सकते हैं। अगर कोई छात्र एडमिशन नहीं लेना चाहता तो वह ऑनलाइन विड्रॉ भी कर सकता है।

तीसरा चरण: अगस्त में फिर मौका

तीसरे चरण में 8 और 9 अगस्त को चॉइस फिलिंग होगी और 11 अगस्त को सीट अलॉटमेंट किया जाएगा। उसी दिन से 12 अगस्त तक सीट कन्फर्मेशन और विड्रॉ की प्रक्रिया भी होगी।

चौथा चरण: ऑटो फ्रीज और रिपोर्टिंग

13 अगस्त को सभी आवंटित सीटें अपने-आप फ्रीज हो जाएंगी। इसके बाद 13 से 15 अगस्त तक शुल्क जमा किया जा सकता है और 18 से 21 अगस्त तक कॉलेज में फिजिकल रिपोर्टिंग करनी होगी।

पांचवां चरण: इंटरनल स्लाइडिंग

जो सीटें खाली बच जाएंगी उनके लिए पांचवें चरण में इंटरनल स्लाइडिंग का विकल्प रहेगा। यह सिर्फ उन्हीं छात्रों के लिए होगा जिन्होंने पहले से दाखिला लिया है और अपनी पसंद की ब्रांच बदलना चाहते हैं।

छठा चरण: स्पेशल राउंड – 1

अगर सीटें अभी भी खाली बचती हैं तो विश्वविद्यालय स्पेशल काउंसलिंग राउंड आयोजित करेगा। इस चरण में 24 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
23 से 26 अगस्त तक चॉइस फिलिंग होगी और 27 अगस्त को सीट अलॉटमेंट आएगा।

सातवां चरण: स्पेशल राउंड – 2

अंतिम यानी सातवां चरण भी एक स्पेशल काउंसलिंग राउंड होगा। इसमें 28 से 30 अगस्त तक पंजीकरण किया जाएगा और 28 अगस्त से 1 सितंबर तक चॉइस फिलिंग चलेगी। 2 सितंबर को सीट अलॉटमेंट की घोषणा होगी।

कौन-कौन कर सकता है आवेदन?

इस साल सिर्फ JEE Main या CUET UG पास छात्रों को ही नहीं बल्कि 12वीं पास छात्रों को भी मौका मिलेगा। छठे और सातवें चरण में ऐसे छात्र भी पंजीकरण कर सकते हैं जिन्होंने अभी तक किसी एंट्रेंस एग्जाम में भाग नहीं लिया है।

जरूरी सलाह

  • सभी चरणों की जानकारी AKTU की वेबसाइट और UPTAC 2025 पोर्टल पर उपलब्ध होगी।
  • समय पर चॉइस फिलिंग और फीस सबमिशन बेहद जरूरी है वरना सीट खोने का खतरा रहेगा।
  • जो छात्र सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं वे सभी चरणों की जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

Hindi News / Education News / AKTU Counselling 2025: बिना JEE वाले भी ले सकेंगे B.Tech में दाखिला, जानिए कब और कैसे करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो