scriptNPCIL Recruitment 2025: अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम में आवेदन के लिए अंतिम तारीख आगे बढ़ी, जान लें जरुरी डिटेल्स | NPCIL Recruitment 2025 Last date extended for application in apprenticeship program of NPCIL npcil careers | Patrika News
शिक्षा

NPCIL Recruitment 2025: अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम में आवेदन के लिए अंतिम तारीख आगे बढ़ी, जान लें जरुरी डिटेल्स

NPCIL: उम्मीदवार NPCIL की आधिकारिक वेबसाइट npcil.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। NPCIL की ओर से कुल 337 पदों पर अप्रेंटिस की भर्ती की जाएगी।

भारतJul 22, 2025 / 04:32 pm

Anurag Animesh

NPCIL Recruitment 2025

NPCIL Recruitment 2025(Image-Freepik)

NPCIL Recruitment 2025: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने डिप्लोमा और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। जो अभ्यर्थी अब तक आवेदन नहीं कर सके हैं, उन्हें अब 31 जुलाई 2025 तक का समय दिया गया है। उम्मीदवार NPCIL की आधिकारिक वेबसाइट npcil.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। NPCIL की ओर से कुल 337 पदों पर अप्रेंटिस की भर्ती की जाएगी। जिसमें ट्रेड अप्रेंटिस के 107 पद, डिप्लोमा अप्रेंटिस के 94 पद, ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 121 पद शामिल हैं।

NPCIL Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

ट्रेड अप्रेंटिस: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एक वर्षीय या दो वर्षीय आईटीआई (ITI) कोर्स पूरा किया होना चाहिए।
डिप्लोमा अप्रेंटिस: मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित फील्ड में डिप्लोमा किया होना अनिवार्य है।
ग्रेजुएट अप्रेंटिस: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए।
आयु सीमा

ट्रेड अप्रेंटिस: न्यूनतम आयु 14 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष।
डिप्लोमा अप्रेंटिस: न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष।
ग्रेजुएट अप्रेंटिस: न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष।
सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। एससी/एसटी वर्ग को 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष की छूट प्राप्त होगी।

NPCIL: इतना मिलेगा स्टाइपेंड

ट्रेड अप्रेंटिस: ₹7,700 से ₹8,050 प्रति माह
डिप्लोमा अप्रेंटिस: ₹8,000 प्रति माह
ग्रेजुएट अप्रेंटिस: ₹9,000 प्रति माह

ऐसे कर पाएंगे आवेदन


उम्मीदवारों को एनपीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निर्धारित फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स को सही प्रारूप में अपलोड करने के बाद ही आवेदन मान्य माना जाएगा।

Hindi News / Education News / NPCIL Recruitment 2025: अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम में आवेदन के लिए अंतिम तारीख आगे बढ़ी, जान लें जरुरी डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो