scriptUP Board Compartment Form: यूपी बोर्ड में फेल छात्रों के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से चालू, इतना लगेगा आवेदन शुल्क | UP Board Compartment Form Compartment exam registration process for failed students in UP Board starts from today 19 may | Patrika News
शिक्षा

UP Board Compartment Form: यूपी बोर्ड में फेल छात्रों के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से चालू, इतना लगेगा आवेदन शुल्क

UP Board: यूपी बोर्ड ने स्कूलों को निर्देशित किया है कि वे योग्य छात्रों के आवेदन 10 जून तक संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों में समय से जमा करवा दें। परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को संबंधित विषय की लिखित और प्रोजेक्ट/प्रैक्टिकल परीक्षा दोनों देनी होंगी।

लखनऊMay 19, 2025 / 09:47 am

Anurag Animesh

UP Board Compartment Form

File Photo

UP Board Compartment Exam 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP), प्रयागराज द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की कम्पार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 19 मई 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर 10 जून, रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- IIT Delhi शुरू करने जा रहा है ये तीन नए नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी कोर्स, जानें डिटेल्स

UP Board Compartment Form: कौन कर सकता है आवेदन?

हाई स्कूल (कक्षा 10): वे छात्र जो एक या दो विषयों में फेल हुए हैं, वे कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, पास हुए छात्र जिनके नंबर कुछ विषयों में कम हैं, वे उन्हीं विषयों में इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इंटरमीडिएट (कक्षा 12): साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के वे छात्र जो एक या दो विषयों में फेल हैं, उन्हें कम्पार्टमेंट परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा।

UP Board: इतना लगेगा आवेदन शुल्क

कक्षा 10 कम्पार्टमेंट/इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए शुल्क ₹260 निर्धारित किया गया है। वहीं कक्षा 12 कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए छात्रों को ₹306 परीक्षा शुल्क देना होगा। यह शुल्क बैंक चालान के माध्यम से जमा करना होगा।

UP Board Compartment Form Kaise Bhare: ऐसे कर पाएंगे आवेदन

आवेदन के लिए सबसे पहले UPMSP की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
‘Compartment/Improvement 2025’ आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
आवश्यक डिटेल्स भरें और चालान के जरिए फीस जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें।

UP Board Compartment Exam 2025: परीक्षा संबंधी निर्देश

यूपी बोर्ड ने स्कूलों को निर्देशित किया है कि वे योग्य छात्रों के आवेदन 10 जून तक संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों में समय से जमा करवा दें। परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को संबंधित विषय की लिखित और प्रोजेक्ट/प्रैक्टिकल परीक्षा दोनों देनी होंगी। अगर किसी विषय में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों शामिल हैं और छात्र किसी एक में फेल हुआ है, तो उसे दोनों भागों की परीक्षा देनी होगी। परीक्षा की तारीखों से संबंधित जानकारी यूपी बोर्ड बाद में एक अलग नोटिफिकेशन के जरिए जारी करेगा।

Hindi News / Education News / UP Board Compartment Form: यूपी बोर्ड में फेल छात्रों के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से चालू, इतना लगेगा आवेदन शुल्क

ट्रेंडिंग वीडियो