scriptSSC MTS Vacancy 2025: एसएससी एमटीएस के लिए करेक्शन विंडो आज से चालू, ऐसे कर पाएंगे बदलाव | SSC MTS Vacancy 2025 Correction window for SSC MTS opens from today ssc.gov.in SSC MTS 2025 Correction Window | Patrika News
शिक्षा

SSC MTS Vacancy 2025: एसएससी एमटीएस के लिए करेक्शन विंडो आज से चालू, ऐसे कर पाएंगे बदलाव

SSC MTS 2025 Correction Window: उम्मीदवार केवल कुछ चुनिंदा जानकारियों में ही बदलाव कर सकते हैं। जिनमें उम्मीदवार का नाम, माता-पिता का नाम…

भारतAug 04, 2025 / 11:44 am

Anurag Animesh

SSC MTS Vacancy 2025

SSC MTS Vacancy 2025(Image-Freepik)

SSC MTS 2025 Correction Window: SSC MTS की तैयारी में लगे युवाओं के लिए बढ़िया खबर सामने आई है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार भर्ती परीक्षा 2025 के लिए करेक्शन विंडो आज, 4 अगस्त से खोल दी गई है। अभ्यर्थी 6 अगस्त 2025 तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म में जरुरी बदलाव कर सकते हैं। पहले यह करेक्शन विंडो 29 जुलाई से 31 जुलाई तक खोली जानी थी, लेकिन अब तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। बदलाव करने के लिए अभ्यर्थियों को SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा।

SSC MTS 2025 Correction Window: इन जानकारियों में कर सकते हैं बदलाव

उम्मीदवार केवल कुछ चुनिंदा जानकारियों में ही बदलाव कर सकते हैं। जिनमें
उम्मीदवार का नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग (Gender), कक्षा 10वीं का रोल नंबर जैसे विषय शामिल हैं।

SSC MTS 2025: इतना लगेगा करेक्शन फीस

आवेदन फॉर्म में बदलाव के लिए आयोग ने दो अवसर तय किए हैं। वहीं करेक्शन फीस की बात करें तो पहली बार करेक्शन पर शुल्क 200 रुपया देना होगा। वहीं दूसरी बार करेक्शन पर शुल्क के रूप में 500 रुपया उम्मीदवारों को देना होगा। उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रहे कि दो बार से अधिक करेक्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

SSC MTS Vacancy 2025: पदों की संख्या और परीक्षा पैटर्न

इस भर्ती के तहत कुल 1089 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चपरासी, माली, चौकीदार, जमादार और गेटकीपर जैसे ग्रुप-सी पदों के साथ-साथ CBIC और CBN में हवलदार पद शामिल हैं। यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 के बीच किया जाएगा। SSC MTS और हवलदार परीक्षा दो सत्रों (Session-I और Session-II) में होगी। दोनों सत्रों में उपस्थित होना अनिवार्य है। रीजनिंग एबिलिटी, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल अवेयरनेस जैसे विषयों से सवाल पूछे जाएंगे।

Hindi News / Education News / SSC MTS Vacancy 2025: एसएससी एमटीएस के लिए करेक्शन विंडो आज से चालू, ऐसे कर पाएंगे बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो