RRB NTPC Admit card 2025: ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन
उम्मीदवारों का चयन चार चरणों के आधार पर किया जाएगा। जिसमें सीबीटी-1 (प्रथम चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा), सीबीटी-2 (द्वितीय चरण परीक्षा), टाइपिंग स्किल टेस्ट (केवल कुछ पदों के लिए), डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल है। अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट आवश्यक है, जबकि कमर्शियल कम टिकट क्लर्क और ट्रेन क्लर्क के लिए केवल दोनों चरण की सीबीटी के बाद डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल चेकअप होगा। सीबीटी में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है, जहां प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।RRB NTPC Exam: ये रहेगा परीक्षा पैटर्न
पहले चरण की सीबीटी परीक्षा सभी पदों के लिए एक समान होगी। इस परीक्षा की कुल अवधि 90 मिनट होगी। जिसमें कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे। जिसमें जनरल अवेयरनेस के 40 प्रश्न, गणित के 30 प्रश्न, रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस के 30 प्रश्न शामिल होंगे।ऐसे कर पाएंगे RRB NTPC Admit card 2025 डाउनलोड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने क्षेत्रीय RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।वेबसाइट के होमपेज पर ‘Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें।
आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा।
इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें।