scriptSSC Exam 2025 Calendar: कैलेंडर के अनुसार जून में ये विभागीय परीक्षाएं आयोजित करवाएगा एसएससी | SSC Exam 2025 Calendar According to the calendar SSC will conduct these departmental examinations in June | Patrika News
शिक्षा

SSC Exam 2025 Calendar: कैलेंडर के अनुसार जून में ये विभागीय परीक्षाएं आयोजित करवाएगा एसएससी

SSC: ये परीक्षाएं विशेष रूप से उन सरकारी कर्मचारियों के लिए होती हैं जो प्रमोशन या पदोन्नति की पात्रता हासिल करना चाहते हैं। इच्छुक उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर…

भारतMay 24, 2025 / 03:08 pm

Anurag Animesh

SSC Exam 2025 Calendar

Government Employee(symbolic photo-Freepik)

SSC की ओर से अहम अपडेट सामने आया है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जून 2025 में आयोजित होने वाली कुछ प्रमुख विभागीय परीक्षाओं की अस्थायी तारीखों का एलान कर दिया है। आयोग द्वारा जारी किए गए टेंटेटिव परीक्षा शेड्यूल में तीन मुख्य परीक्षाएं शामिल हैं, जिनका आयोजन एक ही दिन 15 जून 2025 (रविवार) को किया जाएगा। इन परीक्षाओं के डिटेल आप निचे दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

संबंधित खबरें

यह खबर भी पढ़ें:- CISF Head Constable Recruitment 2025: जानिए कितनी मिलेगी सैलरी और सुविधाएं

SSC: किनके लिए होती हैं ये परीक्षाएं?

ये परीक्षाएं विशेष रूप से उन सरकारी कर्मचारियों के लिए होती हैं जो प्रमोशन या पदोन्नति की पात्रता हासिल करना चाहते हैं। इच्छुक उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम से जुड़ी पूरी जानकारी देख सकते हैं और अपनी तैयारी उसी अनुसार कर सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- Job Interview से खौफ खाते हैं 80 फीसदी फ्रेशर्स, इंटरव्यू के लिए तैयार नहीं 68% लोग

SSC Exam 2025 Calendar: जून 2025 में निर्धारित विभागीय परीक्षाएं

JSA/LDC ग्रेड परीक्षा 2024 (केवल DOPT के लिए)- जूनियर सचिवालय सहायक / लोअर डिवीजन क्लर्क पदों के लिए।
SSA/UDC ग्रेड परीक्षा 2024 (केवल DOPT के लिए)-सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट / अपर डिवीजन क्लर्क पदों के लिए।

ASO ग्रेड परीक्षा 2022-2024- असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पद के लिए विभागीय परीक्षा।

SSC Exam 2025 Calendar: परीक्षा कैलेंडर कैसे देखें या डाउनलोड करें?

कैलेंडर नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर Notice Board सेक्शन पर जाएं।
इसके बाद Exam Schedule लिंक पर क्लिक करें।
परीक्षा कैलेंडर PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।
आप चाहें तो इसे सेव कर लें या प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
SSC ने सभी उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें ताकि परीक्षा केंद्र, एडमिट कार्ड, रिजल्ट और अन्य जरूरी सूचनाएं समय पर मिल सकें।

यह खबर भी पढ़ें:- UPSC Prelims 2025: एग्जाम कल, परीक्षा के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट जरुरी? जानें क्या पहन सकते क्या नहीं

Hindi News / Education News / SSC Exam 2025 Calendar: कैलेंडर के अनुसार जून में ये विभागीय परीक्षाएं आयोजित करवाएगा एसएससी

ट्रेंडिंग वीडियो