सैनिक स्कूल सोसाइटी निर्धारित करता है फीस
देश में कुल 33 सैनिक स्कूल हैं, जिनका संचालन सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा किया जाता है। सैनिक स्कूलों की फीस का निर्धारण इन्हीं सोसाइटी के द्वारा किया जाता है। ये सोसाइटी रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करती है। सैनिक स्कूल की फीस के बारे में कोई भी जानकारी चाहिए तो आप सैनिक स्कूल सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। दो पार्ट में कर सकते हैं फीस का भुगतान
सैनिक स्कूल की फीस दो भागों में दी जाती है, पहली रकम एडमिशन के समय और दूसरी रकम एडमिशन से 6 महीने के भीतर। हर साल एडमिशन के समय पर फीस स्ट्रक्चर भी जारी किया जाता है। बता दें, हर साल सैनिक स्कूल की ट्यूशन फीस में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाती है।
यहां देखें सैनिक स्कूल की फीस
सैनिक स्कूल की ट्यूशन फीस आमतौर पर 1,25,000 से 1,50,000 रूपये प्रति वर्ष के बीच होती है। हालांकि, कई मामलों में यह 1,50,000 से 2,00,000 तक भी हो सकती है। वहीं सैनिक स्कूल में आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन कराते समय आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना पड़ता है।
सैनिक स्कूल फीस से जुड़े कुछ दिशा निर्देश
–कुछ सैनिक स्कूलों में, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, सैनिक स्कूल सोसायटी और रक्षा मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार शुल्क में 10% वार्षिक वृद्धि होती है। –एआईएसएसईई सैनिक स्कूल की फीस का भुगतान स्कूलों के अनुरोध के अनुसार ऑनलाइन, ऑफलाइन या दोनों माध्यमों से किया जा सकता है। –शुल्क भुगतान के लिए बैंक विवरण स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं। –सामान्य वर्ग और एससी/एसटी के लिए सैनिक स्कूल शुल्क 2025 कुछ स्कूलों में थोड़ा भिन्न हो सकता है।