scriptRPSC Senior Teacher Recruitment 2025: राजस्थान में 6500 पदों पर सीनियर टीचर भर्ती, आवेदन से पहले डॉक्यूमेंट चेकलिस्ट देखें | RPSC Senior Teacher Recruitment 2025 documents list | Patrika News
शिक्षा

RPSC Senior Teacher Recruitment 2025: राजस्थान में 6500 पदों पर सीनियर टीचर भर्ती, आवेदन से पहले डॉक्यूमेंट चेकलिस्ट देखें

RPSC Senior Teacher Recruitment 2025: राजस्थान में 6500 पदों पर सीनियर टीचर भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुरू हो चुका है। जानें आवेदन प्रक्रिया में कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूरी हैं। सही दस्तावेजों की पूरी लिस्ट यहां पढ़ें और आवेदन से पहले तैयारी करें।

भारतAug 18, 2025 / 11:42 am

Dimple Yadav

RPSC Senior Teacher Recruitment 2025

RPSC Senior Teacher Recruitment 2025
(photo- freepik)

RPSC Senior Teacher Recruitment 2025: राजस्थान में सरकार नौकरी वालों के लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राज्य में 6500 पदों पर सीनियर टीचर भर्ती की घोषणा की है। यदि आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो जरूरी है कि आपके पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स समय पर तैयार हों। कई बार डॉक्यूमेंट्स की कमी या गलत जानकारी के कारण उम्मीदवार का फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है। इसलिए पहले से सभी कागजात को चेक कर लेना बेहद जरूरी है।

आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

शैक्षणिक प्रमाण पत्र

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन डिग्री/मार्कशीट (संबंधित विषय में)
  • बी.एड या समकक्ष शिक्षक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

पहचान पत्र

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट (इनमें से कोई भी मान्य आईडी प्रूफ)

जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

  • OBC/SC/ST/EWS वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए सरकार द्वारा जारी किया गया वैध जाति प्रमाण पत्र
  • डोमिसाइल प्रमाण पत्र
  • राजस्थान राज्य का निवासी होने का प्रमाण

फोटो और सिग्नेचर

  • हाल ही का पासपोर्ट साइज फोटो (रंगीन और सफेद बैकग्राउंड वाला)
  • स्कैन किया हुआ सिग्नेचर

अन्य प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

  • विकलांगता प्रमाण पत्र (PwD उम्मीदवारों के लिए)
  • एक्स-सर्विसमैन या स्पोर्ट्स कोटा से जुड़े डॉक्यूमेंट्स

डॉक्यूमेंट्स तैयार करते समय ध्यान रखने योग्य बातें

  • सभी डॉक्यूमेंट्स स्कैन कॉपी (PDF/JPG) में साफ और स्पष्ट होनी चाहिए।
  • डॉक्यूमेंट्स का आकार (फाइल साइज) आवेदन पोर्टल पर बताए गए अनुसार होना चाहिए।
  • नाम, जन्मतिथि और अन्य जानकारी आधार कार्ड व शैक्षणिक प्रमाण पत्र से मेल खानी चाहिए।
  • गलत या फर्जी डॉक्यूमेंट जमा करने पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।

Hindi News / Education News / RPSC Senior Teacher Recruitment 2025: राजस्थान में 6500 पदों पर सीनियर टीचर भर्ती, आवेदन से पहले डॉक्यूमेंट चेकलिस्ट देखें

ट्रेंडिंग वीडियो