परीक्षा का पैटर्न (MPPSC Assistant Professor Exam Pattern)
असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी। जनरल नॉलेज का पेपर 200 अंकों का होगा, जिसकी अवधि एक घंटे की होगी। वहीं विषय संबंधित पेपर 600 अंकों के होंगे, जिसकी अवधि 3 घंटे की होगी। किन विषयों के लिए है कितनी वैकेंसी
- कंप्यूटर एप्लिकेशन- 07
- बॉटनी- 190
- केमिस्ट्री-199
- मैथिमेटिक्स -177
- फिजिक्स- 186
- ज्यूलॉजी -187
- हिंदी- 113
- पॉलिटिकल साइंस- 124
- इकोनॉमिक्स 130
- इंग्लिश 96
- हिस्ट्री 97
- कॉमर्स-111
- कंप्यूटर साइंस- 87
- सोशियोलॉजी- 92
- जियोग्राफी- 96
- उर्दू- 03
- स्टेटिस्टिक्स-08
- जियोलॉजी-15
- संस्कृत प्राचार्य-02
- म्यूजिक-0
- संस्कृत लिट्रेरच- 03
- संस्कृत व्याकरण-01
- योग विज्ञान- 01
- मराठी- 01
- संस्कृत ज्योतिष- 01
- वेदा- 01
- स्पोर्ट्स ऑफिसर-187
- कुल-2117
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए शैक्षणिक योग्यता (MPPSC Assistant Professor Eligibility)
इन पदों के लिए केवल उन्हीं कैंडिडेट्स को चुना जाएगा, जिनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों (या समकक्ष ग्रेड जहां ग्रेडिंग सिस्टम लागू होता है) के साथ किसी संबंधित विषय में मास्टर डिग्री हो। साथ ही NET या UGC या CSIR द्वारा आयोजित SET/SLET जैसी समकक्ष योग्यताएं अनिवार्य हैं। हालांकि, UGC मानदंडों के तहत PhD वाले उम्मीदवारों को NET की आवश्यकता से छूट दी गई है।
एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर चयन प्रक्रिया (MPPSC Assistant Professor Selection Process)
एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू से गुजरना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का लिखित परीक्षा में सफल होना जरूरी है। रिक्तियों की संख्या से तीन गुना उम्मीदवार और समान अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। वहीं मेरिट सूची लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों के आधार पर बनाई जाएगी।