scriptJEECUP 2025: यूपी के Polytechnic कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, मई में इस तारीख तक कर लें अप्लाई | JEECUP 2025 Polytechnic entrance exam registration Last date extended | Patrika News
शिक्षा

JEECUP 2025: यूपी के Polytechnic कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, मई में इस तारीख तक कर लें अप्लाई

JEECUP 2025: उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पॉलीटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा कर 10 मई 2025 कर दी है।

लखनऊMay 01, 2025 / 04:44 pm

Shambhavi Shivani

JEECUP 2025
JEECUP 2025: उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पॉलीटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा कर 10 मई 2025 कर दी। इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2025 थी। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.jeecup.admissions.nic.in पर जाएं। 

संबंधित खबरें


आवेदन शुल्क 

यूपी में राजकीय, अनुदानित, निजी और पीपीपी मॉडल संचालित लगभग 1400 पॉलीटेक्निक कॉलेज हैं, जिसमें 2 लाख 28 सीटों पर प्रवेश लिया जाता है। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपये का शुल्क प्रति ग्रुप निर्धारित किया गया है। 

यूपी के इन कॉलेजों में मिलता है दाखिला 

हर साल यूपी पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट में डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिले के लिए जेईईसीयूपी प्रवेश परीक्षा होती है। इस परीक्षा के जरिए यूपी के राजकीय, अनुदानित, पीपीपी मॉडल एवं निजी पॉलीटेक्निक संस्थाओं में दाखिला मिलेगा। हर कैंडिडेट तीन ग्रुप में आवेदन कर सकता है।
यह भी पढ़ें

 12वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, बिहार में प्रयोगशाला सहायक के 143 पदों पर निकली भर्ती, देखें डिटेल्स

सेलेक्शन प्रोसेस में किया गया बदलाव

पिछले साल की तरह इस साल भी प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को दिया जाएगा। हालांकि, सेलेक्शन प्रोसेस में इस साल बदलाव किया गया है। 2023 तक प्रवेश परीक्षा मेंशामिल होने वाले प्रत्येक अभ्यर्थियों को प्रवेश मिल जाता था लेकिन सत्र 2024-25 की प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। 
यह भी पढ़ें

UPSC Success Story: IIT Bombay से किया बीटके, ठुकरा दी लाखों की नौकरी, यूपीएससी परीक्षा में हासिल की सफलता

कैसा रहेगा परीक्षा का पैटर्न 

प्रवेश परीक्षा प्रश्न पत्र में 100 सवाल बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे। प्रवेश परीक्षा निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। सभी कैंडिडेट्स को प्रत्येक सही जवाब के चार अंक मिलेंगे और गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। वहीं मुख्य काउंसलिंग तीन चरणों में और विशेष काउंसलिंग चौथे चरण से होगी। 

Hindi News / Education News / JEECUP 2025: यूपी के Polytechnic कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, मई में इस तारीख तक कर लें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो