scriptIIT Indore में दो नई स्कूलों की शुरुआत, बायोमेडिकल और सस्टेनेबिलिटी इंजीनियरिंग पर होगा फोकस | IIT Indore starts two new schools focus will be on biomedical and sustainability engineering iit Indore new courses | Patrika News
शिक्षा

IIT Indore में दो नई स्कूलों की शुरुआत, बायोमेडिकल और सस्टेनेबिलिटी इंजीनियरिंग पर होगा फोकस

IIT Indore New Courses: दोनों स्कूलों के नाम हैं मेहता फैमिली स्कूल ऑफ सस्टेनेबिलिटी और मेहता फैमिली स्कूल ऑफ बायोसाइंसेज एंड बायोमेडिकल इंजीनियरिंग है।

भारतJul 25, 2025 / 01:25 pm

Anurag Animesh

IIT Indore New Courses

IIT Indore New Courses

Indian Institute of Technology (IIT) Indore ने दो नई अकादमिक स्कूलों की शुरुआत का ऐलान किया है। यह पहल भूपत और ज्योति मेहता फैमिली फाउंडेशन (MFF) के सहयोग से की जा रही है। दोनों स्कूलों के नाम हैं मेहता फैमिली स्कूल ऑफ सस्टेनेबिलिटी और मेहता फैमिली स्कूल ऑफ बायोसाइंसेज एंड बायोमेडिकल इंजीनियरिंग है। इन स्कूलों के तहत खासतौर पर दो नए बीटेक (BTech) कोर्स शुरू किए जाएंगे। पहला medical devices, clinical data analytics and artificial intelligence (AI) in healthcare केंद्रित होगा। दूसरा, environmental economics and sustainable engineering पर आधारित होगा।

IIT Indore: अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम हो रहा शुरू


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार IIT Indore के निदेशक प्रोफेसर सुहास जोशी ने बताया कि सस्टेनेबिलिटी स्कूल में ऐसा अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है जो भारत में अपनी तरह का पहला होगा। इसमें पर्यावरण, इंजीनियरिंग और अर्थशास्त्र को मिलाकर पढ़ाई कराई जाएगी ताकि छात्र जलवायु और विकास जैसे जटिल मुद्दों का समाधान कर सकें।

IIT Indore: अन्य जरुरी बातें

मेहता फैमिली स्कूल ऑफ सस्टेनेबिलिटी में 3 पोस्टग्रेजुएट कोर्स और एक पीएचडी प्रोग्राम भी शुरू होंगे।
भविष्य में 400 से ज्यादा ग्रेजुएट और 1,000 से ज्यादा पेशेवरों को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य है।
इस स्कूल का फोकस उद्योग, सरकार और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर काम करने पर रहेगा।
मेहता फैमिली स्कूल ऑफ बायोसाइंसेज एंड बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में मेडिकल डिवाइसेज और हेल्थकेयर से जुड़ी नई तकनीकों पर फोकस किया जाएगा।

इसमें बायोटेक्नोलॉजी, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग और मेडिकल डिवाइसेज के क्षेत्र में तीन पीजी कोर्स और एक पीएचडी कोर्स शुरू होंगे।
छात्रों को AIIMS Bhopal और MGM Medical College Indore जैसे संस्थानों में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग मिलेगी।
ब्रेकरस्पेस और मेकरस्पेस जैसी आधुनिक लैब्स में हाथों से काम करने का मौका मिलेगा।
इस घोषणा के पीछे एक बड़ी वजह यह भी है कि जेईई मेन 2025 में 12.3 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जो इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश का मुख्य रास्ता है। इन दोनों नए स्कूलों के जरिए IIT Indore भविष्य के लिए ऐसी पीढ़ी तैयार करना चाहता है जो टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर और पर्यावरण में बेहतर समाधान ला सके।

Hindi News / Education News / IIT Indore में दो नई स्कूलों की शुरुआत, बायोमेडिकल और सस्टेनेबिलिटी इंजीनियरिंग पर होगा फोकस

ट्रेंडिंग वीडियो