scriptIGNOU की स्थापना के 4 दशक बाद पहली महिला कुलपति नियुक्त, Uma Kanjilal को मिली जिम्मेवारी | IGNOU appointed Uma Kanjilal as its first woman Vice Chancellor after 4 decades of its establishment uma kanjilal vc ignou | Patrika News
शिक्षा

IGNOU की स्थापना के 4 दशक बाद पहली महिला कुलपति नियुक्त, Uma Kanjilal को मिली जिम्मेवारी

Uma Kanjilal VC IGNOU: साल 2003 से प्रोफेसर उमा कांजीलाल लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस की शिक्षिका रही हैं। e-learning, digital libraries, लाइब्रेरी में ICT का उपयोग और…

भारतJul 26, 2025 / 10:26 am

Anurag Animesh

Uma Kanjilal VC IGNOU

Uma Kanjilal, VC IGNOU

IGNOU की स्थापना के बाद से पहली बार कोई महिला इस यूनिवर्सिटी की कुलपति(Vice Chancellor) बनी है। Indira Gandhi National Open University (IGNOU) की स्थापना के चार दशक बाद पहली बार किसी महिला को कुलपति नियुक्त किया गया है। प्रोफेसर उमा कांजीलाल(Uma Kanjilal) को इग्नू की पहली महिला कुलपति बनाया गया है।

Uma Kanjilal: कार्यवाहक कुलपति के रूप में कर रही थीं काम


Uma Kanjilal को ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) प्रणाली में 36 वर्षों से अधिक का अनुभव है। शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, “उन्हें डिजिटल शिक्षा, शैक्षणिक नेतृत्व और संस्थागत इनोवेशन का बढ़िया अनुभव है, जो उन्हें दुनिया की सबसे बड़ी मुक्त विश्वविद्यालयों में से एक का नेतृत्व करने के लिए उपयुक्त बनाता है।” वर्तमान में वे कार्यवाहक कुलपति के रूप में IGNOU की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। इससे पहले मार्च 2021 से जुलाई 2024 तक वे इग्नू की प्रो-वाइस चांसलर के पद पर कार्यरत थीं।

IGNOU में कई प्रमुख प्रशासनिक भूमिका में रही हैं

ऑनलाइन शिक्षा केंद्र की डायरेक्टर (2019–2021)
इंटर-यूनिवर्सिटी कंसोर्टियम फॉर टेक्नोलॉजी-एनेबल्ड फ्लेक्सिबल एजुकेशन की डायरेक्टर (2016–2019)
सूचना विज्ञान और इनोवेशन सीखने के लिए एडवांस सेंटर की निदेशक (2012–2013)
सामाजिक विज्ञान स्कूल की निदेशक (2007–2010)
विश्वविद्यालय पुस्तकालयाध्यक्ष (2004–2006)

SWAYAM की राष्ट्रीय समन्वयक भी हैं Uma Kanjilal


साल 2003 से प्रोफेसर उमा कांजीलाल लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस की शिक्षिका रही हैं। e-learning, digital libraries, लाइब्रेरी में ICT का उपयोग और multimedia courseware निर्माण जैसे क्षेत्रों में उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर विशेषज्ञता हासिल है। वे फिलहाल शिक्षा मंत्रालय की प्रमुख डिजिटल पहल SWAYAM और SWAYAM PRABHA की राष्ट्रीय समन्वयक भी हैं।

Hindi News / Education News / IGNOU की स्थापना के 4 दशक बाद पहली महिला कुलपति नियुक्त, Uma Kanjilal को मिली जिम्मेवारी

ट्रेंडिंग वीडियो