scriptDSSSB Jail Warder Vacancy 2025: दिल्ली में जेल वार्डर के 1676 पदों पर निकली भर्ती, 69 हजार तक मिलेगी सैलरी, 12वीं पास करें अप्लाई | DSSSB Jail Warder Vacancy 2025 Recruitment for 1676 posts of Jail Warder in Delhi salary up to 69 thousand 12th pass apply | Patrika News
शिक्षा

DSSSB Jail Warder Vacancy 2025: दिल्ली में जेल वार्डर के 1676 पदों पर निकली भर्ती, 69 हजार तक मिलेगी सैलरी, 12वीं पास करें अप्लाई

Jail Warder Vacancy: शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों का चयन दो चरणों के माध्यम से किया जाएगा।

भारतJul 05, 2025 / 11:39 am

Anurag Animesh

DSSSB Jail Warder Vacancy

DSSSB Jail Warder Vacancy(AI Generated Image)

DSSSB: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने कारागार विभाग में जेल वार्डर के 1676 रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन 4 जुलाई 2025 को जारी किया है। इस भर्ती अभियान के तहत केवल पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन के पात्र होंगे। योग्य उम्मीदवार 8 जुलाई 2025 से 7 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने से पहले पात्रता और दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना आवश्यक है।

संबंधित खबरें

DSSSB Jail Warder: 1676 पद को ऐसे बांटा गया


सामान्य (UR): 680 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 452 पद
अनुसूचित जाति (SC): 252 पद
अनुसूचित जनजाति (ST): 125 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 167 पद

DSSSB Jail Warder Vacancy 2025: शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, सैलरी

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों का चयन दो चरणों के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Test) शामिल है। चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के तहत ₹21,700 से ₹69,100 मासिक वेतन मिलेगा। इसके अतिरिक्त सरकारी नियमों के अनुसार DA, HRA, TA, मेडिकल भत्ता और अन्य लाभ भी मिलेंगे। हालांकि, इन अतिरिक्त भत्तों का लाभ प्रोबेशन पीरियड पूरा होने के बाद दिया जाएगा।

DSSSB Jail Warder Vacancy: ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

अप्लाई करने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले DSSSB की ऑनलाइन आवेदन पोर्टल dsssbonline.nic.inपर जाएं।

उसके बाद जेल वार्डर के ऑप्शन पर क्लिक करके Click for New Registration” पर क्लिक करें।
मांगी गई जरुरी जानकारी भर दें और अंत में सबमिट कर दें।

उसके बाद वापस होमपेज पर “Click to Sign In” पर क्लिक करें।

Direct Recruitment of Jail Warder 2025 के ऑप्शन पर क्लिक करें।

फॉर्म में मांगी गई सभी जरुरी डिटेल्स को भर लें।
अंत में आवेदन शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करके फॉर्म सबमिट कर दें।

Hindi News / Education News / DSSSB Jail Warder Vacancy 2025: दिल्ली में जेल वार्डर के 1676 पदों पर निकली भर्ती, 69 हजार तक मिलेगी सैलरी, 12वीं पास करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो