scriptसीधे इस लिंक से डाउनलोड करें RSMSSB Patwari Admit Card 2025, 17 अगस्त को होगी परीक्षा | Download RSMSSB Patwari Admit Card 2025 directly from rssb.rajasthan.gov.in exam will be held on 17th August | Patrika News
शिक्षा

सीधे इस लिंक से डाउनलोड करें RSMSSB Patwari Admit Card 2025, 17 अगस्त को होगी परीक्षा

Rajasthan Patwari Exam: इस परीक्षा के एग्जाम पैटर्न की बात करें तो परीक्षा में 150 सवाल पूछे जाएंगे। जो 300 अंकों का होगा। इस परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी।

जयपुरAug 14, 2025 / 09:08 am

Anurag Animesh

RSMSSB Patwari Admit Card 2025

RSMSSB Patwari Admit Card 2025(Image-Freepik)

RSMSSB Patwari Admit Card 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग आरएसएसबी ने पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए RSMSSB Patwari Admit Card 2025 जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 17 अगस्त 2025 को आयोजित किया जाना है। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:00 से 12:00 तक और दूसरी शिफ्ट 3:00 से शाम 6:00 तक होगा।इस भर्ती के माध्यम से 3705 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जानी है।

Rajasthan Patwari Exam 2025: ये होगा एग्जाम पैटर्न


इस परीक्षा के एग्जाम पैटर्न की बात करें तो परीक्षा में 150 सवाल पूछे जाएंगे। जो 300 अंकों का होगा। इस परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी। एक गलत उत्तर होने पर एक तिहाई अंक काटा जाएगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद जरूरी डिटेल्स उम्मीदवार अच्छे से जरूर चेक कर लें।

RSMSSB Patwari Admit Card 2025: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर लॉगिन कर लें।
इसके बाद ैक्रीन पर एडमिट कार्ड खुलकर आ जाएगा।
डाउनलोड के ऑप्शन से एडमिट कार्ड डाउनलोड या सेव कर लें।
RSMSSB Patwari Admit Card 2025

Patwari Admit Card 2025: इन जानकारियों को चेक कर लें

  1. परीक्षा का नाम
  2. परीक्षा सेंटर का पता
  3. परीक्षा का समय
  4. परीक्षा की तारीख
  5. उम्मीदवार का नाम
  6. उम्मीदवार की जन्मतिथि
  7. उम्मीदवार की फोटो और सिग्नेचर
  8. परीक्षा सेंटर पर पहुंचनेका समय

Hindi News / Education News / सीधे इस लिंक से डाउनलोड करें RSMSSB Patwari Admit Card 2025, 17 अगस्त को होगी परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो