scriptUP NEET UG Counselling 2025 राउंड 1 का रिजल्ट जारी, यहां देखें अपना अलॉटमेंट और आगे की प्रक्रिया | UP NEET UG Counselling 2025 Round 1 Result Declared Know the Further Admission Process | Patrika News
शिक्षा

UP NEET UG Counselling 2025 राउंड 1 का रिजल्ट जारी, यहां देखें अपना अलॉटमेंट और आगे की प्रक्रिया

UP NEET UG Counselling 2025 राउंड-1 का परिणाम जारी हो गया है। उम्मीदवार upneet.gov.in पर लॉगिन कर अपना अलॉटमेंट देख सकते हैं और जानें आगे की प्रक्रिया।

लखनऊAug 14, 2025 / 06:06 pm

Rahul Yadav

UP NEET UG Counselling 2025 Round 1 Result

UP NEET UG Counselling 2025 Round 1 Result

UP NEET UG Counselling 2025: उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGME) ने UP NEET UG Counselling 2025 के पहले राउंड का सीट आवंटन परिणाम घोषित कर दिया है। आज 14 अगस्त 2025 को जारी इस नतीजे को उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।
यह काउंसलिंग प्रक्रिया राज्य कोटे की 85% सीटों के लिए आयोजित की जा रही है। जो उम्मीदवार सभी चरण सफलतापूर्वक पूरा करेंगे उन्हें उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा।

ऐसे देखें UP NEET UG Counselling 2025 Round 1 Result

  • upneet.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर UG Counselling सेक्शन में Result लिंक पर क्लिक करें।
  • कोर्स का चयन करें, अपना रोल नंबर और आवेदन संख्या दर्ज करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करें।
  • स्क्रीन पर आपका राउंड-1 सीट आवंटन परिणाम दिखाई देगा।
  • परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
UP NEET UG Counselling 2025 Round 1 Result Link

कॉलेज रिपोर्टिंग की तारीखें

आवंटित उम्मीदवारों को अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर निर्धारित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। रिपोर्टिंग के लिए दो चरण निर्धारित किए गए हैं।

  • पहला चरण: 18 अगस्त 2025 से 23 अगस्त 2025
  • दूसरा चरण: 25 अगस्त 2025 से 26 अगस्त 2025
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि रिपोर्टिंग के समय सभी आवश्यक ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स और उनकी फोटोकॉपी साथ लेकर जाएं ताकि एडमिशन प्रक्रिया में कोई दिक्कत न आए।

Hindi News / Education News / UP NEET UG Counselling 2025 राउंड 1 का रिजल्ट जारी, यहां देखें अपना अलॉटमेंट और आगे की प्रक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो