CBSE New Guidelines: कब मिल सकती है 45 छात्रों की अनुमति?
CBSE ने कुछ खास स्थितियों में सेक्शन में 45 छात्रों तक की छूट देने की बात कही है। वो खास परिस्थिति निचे दिए गए हैं।रिपीट वर्ष के छात्र: जो छात्र किसी कारणवश उसी कक्षा में पुनः प रहे हैं।
गंभीर बीमारी से प्रभावित छात्र: जिनकी शिक्षा स्वास्थ्य संबंधी कारणों से बाधित हुई है।
हॉस्टल से डे-स्कॉलर बनने वाले छात्र: जिन्हें रहने की व्यवस्था में बदलाव के कारण स्कूल बदलना पड़ रहा है।
शैक्षणिक सुधार के इच्छुक छात्र: जो अपनी पढ़ाई सुधारने के उद्देश्य से दोबारा उसी कक्षा में दाखिला लेना चाहते हैं, बशर्ते अन्य कोई विकल्प न हो।
CBSE New Guidelines: स्कूलों के लिए अनिवार्य प्रक्रियाएं
यदि कोई स्कूल 40 से अधिक छात्रों को प्रवेश देना चाहता है, तो उन्हें निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा। कक्षा 9 से 12: अतिरिक्त छात्रों के एडमिशन का कारण CBSE पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। साथ ही, स्कूल के एडमिशन व विदड्रॉल रजिस्टर में इसका उल्लेख होना चाहिए।कक्षा 1 से 8: कारण केवल रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा, लेकिन संबंधित जानकारी CBSE के OASIS पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
क्षेत्रीय कार्यालय की अनुमति: सेशन के दौरान ट्रांसफर या रिपीट कैटेगरी के छात्रों को दाखिला देने से पहले CBSE के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय से अनुमति लेनी होगी।