scriptCBSE Compartment Exam: जल्द आ सकता है CBSE का रिजल्ट, जानिए क्या दो विषय में असफल होने पर दे सकते हैं कंपार्टमेंट परीक्षा | CBSE Compartment Exam students who failed in 2 subject can apply for it CBSE Result 2025 Update | Patrika News
शिक्षा

CBSE Compartment Exam: जल्द आ सकता है CBSE का रिजल्ट, जानिए क्या दो विषय में असफल होने पर दे सकते हैं कंपार्टमेंट परीक्षा

CBSE Compartment Exam: रिजल्ट को लेकर छात्रों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं। कई छात्रों को यह मालूम नहीं होता है कि कंपार्टमेंट क्या होता है और कैसी स्थिति में कंपार्टमेंट परीक्षा दी जाती है। ऐसे में रिजल्ट जारी होने से पहले कंपार्टमेंट से जुड़े सभी सवालों के जवाब जानेंगे। 

भारतMay 05, 2025 / 01:18 pm

Shambhavi Shivani

CBSE Compartment Exam
CBSE Compartment Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। अभी सीबीएसई रिजल्ट को लेकर आधिकारिक रूप से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन पिछले कई सालों के रिकॉर्ड को देखें तो मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह तक रिजल्ट जारी कर दिए जाते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी मई महीने में रिजल्ट जारी किया जाएगा। 

संबंधित खबरें

रिजल्ट को लेकर छात्रों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं। कई छात्रों को यह मालूम नहीं होता है कि कंपार्टमेंट क्या होता है और कैसी स्थिति में कंपार्टमेंट परीक्षा दी जाती है। ऐसे में रिजल्ट जारी होने से पहले कंपार्टमेंट से जुड़े सभी सवालों के जवाब जानेंगे। 

सीबीएसई परीक्षा में क्या है पासिंग मार्क्स 

सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए सभी छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स लाना होता है। इससे कम अंक आने पर छात्रों को फेल घोषित कर दिया जाता है। 
यह भी पढ़ें

 AIR 586वीं रैंक हासिल करने वाली कविता किरण की कहानी है काफी मजेदार, माता पिता से झूठ बोलकर दी UPSC की परीक्षा

कब दे सकते हैं कंपार्टमेंट परीक्षा 

कंपार्टमेंट परीक्षा ऐसी परीक्षा होती है जो उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो बोर्ड परीक्षा में फेल हो जाते हैं। यदि कोई छात्र सीबीएसई 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा में 33 प्रतिशत अंक से कम लाता है और फेल हो जाता है तो वो कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं। हालांकि, विषयों की संख्या केवल दो निर्धारित की गई है यानी कि छात्र एक या दो विषय में फेल होने पर कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं। दो से ज्यादा विषय में फेल होने पर छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एलिजिबल नहीं रहते। इसके बाद उन्हें दोबारा से बोर्ड परीक्षा में बैठना होगा। 
यह भी पढ़ें

बिहार में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, इस तरह करें डाउनलोड

साल में दो बार होगी सीबीएसई परीक्षा 

छात्रों पर परीक्षा और नंबर्स का दबाव न बने इस उद्देश्य से CBSE बोर्ड ने 10वीं कक्षा की परीक्षा साल में दो बार आयोजित करने का फैसला लिया है। बोर्ड की ओर से इसे मंजूरी मिल गई है और साल 2026 से साल में दो बार परीक्षा आयोजित की जाएगी। अब छात्र साल में दो बार परीक्षा दे सकेंगे, एक बार फरवरी में और फिर अप्रैल/मई के महीने में। 

फर्जी खबरों पर भरोसा न करें 

इस बीच सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट की तारीखों को लेकर कई फर्जी खबरें सामने आई, जिसे लेकर बोर्ड ने छात्रों को सूचित किया। सीबीएसई ने नोटिस जारी कर कहा कि बोर्ड की ओर से रिजल्ट की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में सभी फर्जी खबरों से बचें। इन पर भरोसा न करें।

Hindi News / Education News / CBSE Compartment Exam: जल्द आ सकता है CBSE का रिजल्ट, जानिए क्या दो विषय में असफल होने पर दे सकते हैं कंपार्टमेंट परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो