ASRB Vacancy: इन पदों पर होगी भर्ती
एग्रीकल्चरल रिसर्च सर्विस (ARS): 458 पदसब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (SMS): 41 पद
सीनियर टेक्निकल ऑफिसर (STO): 83 पद
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले ASRB द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पात्रता की सभी शर्तों की पुष्टि कर लें। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य जाएं।
ASRB: ये होनी चाहिए योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं आयु सीमा की बात करें तो ARS के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष (1 अगस्त 2025 को आधार मानते हुए) होनी चाहिए। साथ ही SMS और STO के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार ऊपरी आयुसीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
ASRB Vacancy 2025: इतना लगेगा आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग (केवल NET): ₹1000सामान्य वर्ग (केवल ARS/SMS/STO): ₹1000
सामान्य वर्ग (NET+ARS/SMS/STO): ₹2000
OBC/EWS (केवल NET): ₹500
OBC/EWS (केवल ARS/SMS/STO): ₹800
OBC/EWS (NET+ARS/SMS/STO): ₹1300
SC/ST/PwBD/महिला/ट्रांसजेंडर (केवल NET या सभी के लिए): अधिकतम ₹250 या निःशुल्क