अगले सप्ताह होगी परीक्षा
खबरों की मानें तो परीक्षा अगले सप्ताह तक के लिए पोस्टपोन कर दी गई है क्योंकि NTA सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी नहीं कर पाया। अगर परीक्षा अगले सप्ताह आोयजित की जाएगी तो एनटीए को सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा। जल्द जारी होंगी नई तारीखें
सीयूईटी परीक्षा के स्थगित किए जाने से लाखों छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। छात्रों के साथ साथ माता पिता के बीच भी चिंता बढ़ गई। हालांकि, जल्द ही NTA की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा। इस बार सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए करीब 13.5 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जोकि पिछले साल की तुलना में ज्यादा है। रिकॉर्ड तोड़ संख्या के साथ परीक्षा का शेड्यूल किया जाना संभवत: एडमिशन की प्रक्रिया को और जटिल बना देगा।
सीबीटी मोड में होगी परीक्षा
इस बार सीयूईटी यूजी परीक्षा सीबीटी मोड में होगी। सभी 37 विषयों की परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी, जिसके लिए छात्रों को 60 मिनट का समय दिया जाएगा। हर विषय में 50 MCQs टाइप के सवाल रहेंगे। परीक्षा दो से तीन शिफ्ट में होगी। हर दिन का शेड्यूल अलग अलग होगा जोकि विस्तार से जारी किया जाएगा। इस बार यूजीसी ने परीक्षा में कई बदलाव किए हैं, जिसमें से सबसे बड़ा बदलाव है विषय संख्या को घटाना। इस बार 63 विषयों की संख्या को घटाकर 37 कर दिया गया है।