BPSC AE Exam Date: परीक्षा तिथि और स्थान
असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा 17, 18 और 19 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा राज्य के प्रमुख शहरों, पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और भागलपुर के निर्धारित केंद्रों पर आयोजित होगी। सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचें ताकि समय पर प्रवेश सुनिश्चित हो सके।
BPSC AE Exam 2025: चयन प्रक्रिया
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1024 रिक्तियों को भरा जाएगा। चयन दो चरणों में होगा। पहले लिखित परीक्षा और फिर इंटरव्यू। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों में प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी और दिशा-निर्देशों के लिए समय-समय पर बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें। BPSC AE Aadmit Card 2025 BPSC AE Aadmit Card 2025: ऐसे कर पाएंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल्स जैसे यूजरनेम, पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड की आवश्यकता होगी। एक बार लॉगिन करने के बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा जिसे डाउनलोड कर उसका प्रिंट लिया जा सकता है।