Bihar Staff Nurse Vacancy 2025: इतने पदों पर होनी है भर्ती
BTSC द्वारा यह भर्ती प्रक्रिया कुल 11,389 स्टाफ नर्स पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल से 13 जून 2025 तक चली थी।आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 784 पद
अनुसूचित जाति (SC): 2853 पद
अनुसूचित जनजाति (ST): 121 पद
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 3117 पद
पिछड़ा वर्ग (BC): 933 पद
पिछड़ा वर्ग की महिलाएं: 447 पद
Bihar Staff Nurse Exam: ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन
अभ्यर्थियों का चयन दो चरणों में होगा। जिसमें कंप्यूटर आधारित परीक्षा और कार्य अनुभव के मूल्यांकन के आधार पर। लिखित परीक्षा पूरी तरह MCQ प्रकार की होगी और इसे CBT मोड में आयोजित किया जाएगा।प्रश्नों का प्रकार: बहुविकल्पीय (MCQ)
भाषा: हिंदी और अंग्रेज़ी
समय सीमा: 2 घंटे
कुल अंक: 100
सिलेबस: सामान्य नर्सिंग एवं मिडवाइफरी (G.N.M.) स्तर पर आधारित
नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक कटेगा, जबकि सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा।
परीक्षा यदि एक से अधिक पालियों में आयोजित होती है, तो परिणाम को समतुल्य करने के लिए Normalization प्रक्रिया अपनाई जाएगी।