scriptBihar Home Guard Vacancy 2025: बिहार होमगार्ड फिजिकल टेस्ट में साथ ले जाने होंगे ये सभी डाक्यूमेंट्स, देख लें पूरी लिस्ट | Bihar Home Guard Vacancy 2025 All these documents are required in Bihar Home Guard Physical Test | Patrika News
शिक्षा

Bihar Home Guard Vacancy 2025: बिहार होमगार्ड फिजिकल टेस्ट में साथ ले जाने होंगे ये सभी डाक्यूमेंट्स, देख लें पूरी लिस्ट

​Bihar HomeGuard Bharti: बिहार होमगार्ड भर्ती फिजिकल प्रक्रिया में उम्मीदवारों को कई चरणों से गुजरना होगा। जिसमें दौड़ से लेकर ऊंचाई, सीना की माप, लंबी कूद, ऊंची कूद और गोला फेंक शामिल हैं। इन सभी चरणों के अंक पहले से निर्धारित किए गए हैं।

पटनाApr 26, 2025 / 03:32 pm

Anurag Animesh

Bihar Home Guard Vacancy 2025

Bihar Home Guard Vacancy 2025

Bihar Home Guard Recruitment 2025: बिहार में 15 हजार होमगार्ड की बहाली होगी। इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरे जा चुके हैं। साथ ही पांच जिलों जिसमें दरभंगा, पूर्णिया, भोजपुर, मुंगेर, लखीमसराय शामिल है, के उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड पर परीक्षा तारीख के साथ समय और अलॉट किये गये परीक्षा केंद्र का जिक्र होता है। यह एडमिट कार्ड उम्मीदवारों के फिजिकल टेस्ट के लिए जारी किये गए हैं। होमगार्ड भर्ती में फिजिकल ही सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा।
यह खबर भी पढ़ें:- BTSC Staff Nurse Vacancy 2025: बिहार में नर्स के 11389 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू, जानें योग्यता सहित अन्य जरुरी डिटेल्स

Bihar Home Guard Vacancy 2025: 30 अप्रैल से शुरू होनी है परीक्षा


​बिहार होमगार्ड भर्ती फिजिकल प्रक्रिया में उम्मीदवारों को कई चरणों से गुजरना होगा। जिसमें दौड़ से लेकर ऊंचाई, सीना की माप, लंबी कूद, ऊंची कूद और गोला फेंक शामिल हैं। इन सभी चरणों के अंक पहले से निर्धारित किए गए हैं। यह परीक्षा कुल 15 अंकों की होगी। जो उम्मीदवार जिस चरण को पास नहीं कर पाएंगे, वे वहीं उस प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे। शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी। फिजिकल परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होनी है। सभी उम्मीदवारों को अलग-अलग तारीखों पर टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें:- UPSC CSE MARKS: यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा के नंबर किये जारी, टॉपर शक्ति दुबे को मिले इतने नंबर

Bihar Homeguard Physical: टेस्ट के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवारों को अपने साथ कुछ डाक्यूमेंट्स ले जाने होंगे। बिना इन डाक्यूमेंट्स के टेस्ट में भाग नहीं लेने दिया जाएगा। इसलिए नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स को अपने साथ ले जाना जरुरी होगा।
-एडमिट कार्ड
-पहचान पत्र(वोटर आईडी/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस)
-एप्लीकेशन फॉर्म
-EWS/Category Certificate(यदि लागू हो)
-10th/12th Marksheet
हालांकि एडमिट कार्ड पर सिर्फ एडमिट कार्ड, पहचान पत्र साथ लेने की जानकारी दी गई है। लेकिन आपको अपने साथ ये सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स ले जाना चाहिए। साथ ही एडमिट कार्ड पर यह भी जानकारी दी गई है कि परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल, लैपटॉप या किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाना वर्जित है। साथ ही किसी प्रकार की अनुचित गतिविधि में पकड़े जाने पर उम्मीदवारी खत्म कर दी जाएगी।

Hindi News / Education News / Bihar Home Guard Vacancy 2025: बिहार होमगार्ड फिजिकल टेस्ट में साथ ले जाने होंगे ये सभी डाक्यूमेंट्स, देख लें पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो