scriptBihar Home Guard Merit List: बिहार होमगार्ड में अब इन जिलों के फाइनल मेरिट लिस्ट जारी, जान लें क्या है अगला चरण | Bihar Home Guard Merit List Now the final merit list of bhojpur and lakhisarai released in Bihar Home Guard Bihar Home Guard Vacancy 2025 | Patrika News
शिक्षा

Bihar Home Guard Merit List: बिहार होमगार्ड में अब इन जिलों के फाइनल मेरिट लिस्ट जारी, जान लें क्या है अगला चरण

Bihar Home Guard Bharti: इस भर्ती प्रक्रिया में कोई लिखित परीक्षा शामिल नहीं है। चयन केवल PMT और PET के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। फिजिकल टेस्ट में सफल उम्मीदवारों को अब…

पटनाJul 18, 2025 / 11:11 am

Anurag Animesh

Bihar Home Guard Merit List

Bihar Home Guard Merit List(AI Generated Image-Gemini)

Bihar Home Guard Vacancy 2025: बिहार में होम गार्ड बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। होम गार्ड विभाग ने 15,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के तहत 10 जिलों की फाइनल मेरिट लिस्ट पहली ही जारी कर दी थी अब 2 अन्य जिलों के लिए Bihar Home Guard Final Merit List जारी कर दी गई है। यह लिस्ट उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने शारीरिक मापदंड (PMT) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में हिस्सा लिया था। दो जिलों में भोजपुर और लखीसराय का नाम शामिल है। अब तक कुल 12 जिलों के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जा चुकी है।अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं।

Bihar Home Guard Merit List: किन जिलों की सूची जारी हुई है?

अभी तक जिन जिलों की मेरिट लिस्ट सार्वजनिक की गई है, उनके नाम निचे दिए गए हैं।

अररिया
औरंगाबाद
बांका
पश्चिम चंपारण (बेतिया)
दरभंगा
किशनगंज
मुंगेर
पूर्णिया
शेखपुरा
शियोहर
भोजपुर
लखीसराय
इन जिलों के अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर जिला-वार मेरिट लिस्ट PDF डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें अपना नाम या रोल नंबर खोज सकते हैं।

फाइनल मेरिट लिस्ट PDF कैसे डाउनलोड करें?

सबसे पहले onlinebhg.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए “District-Wise Final Merit List” विकल्प पर क्लिक करें।
अपने जिले का चयन करें और “लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें” लिंक पर क्लिक करें।
पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और उसमें अपना नाम या रोल नंबर खोजें।
भविष्य में उपयोग के लिए फाइल को सेव या प्रिंट भी कर सकते हैं।

Bihar Home Guard Vacancy 2025: चयन प्रक्रिया में आगे क्या होगा?

इस भर्ती प्रक्रिया में कोई लिखित परीक्षा शामिल नहीं है। चयन केवल PMT और PET के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। फिजिकल टेस्ट में सफल उम्मीदवारों को अब डाक्यूमेंट्स की जांच (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। संबंधित जानकारी जल्द ही जिला स्तर पर उपलब्ध कराई जाएगी।

Hindi News / Education News / Bihar Home Guard Merit List: बिहार होमगार्ड में अब इन जिलों के फाइनल मेरिट लिस्ट जारी, जान लें क्या है अगला चरण

ट्रेंडिंग वीडियो