scriptचोरहा नाले में बहे युवक की तलाश जारी, बाढ़ में फंसे तीन लोगों को SDRF ने बचाया… | youth who was swept away in Chorha drain continues | Patrika News
दुर्ग

चोरहा नाले में बहे युवक की तलाश जारी, बाढ़ में फंसे तीन लोगों को SDRF ने बचाया…

CG News: दुर्ग जिले में दो दिनों से जारी भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। कुहारी थाना क्षेत्र के रामपुर चोरहा नाले में अचानक आई बाढ़ में राकेश बंजारे नामक युवक बह गया।

दुर्गJul 27, 2025 / 12:28 pm

Shradha Jaiswal

चोरहा नाले में बहे युवक की तलाश जारी, बाढ़ में फंसे तीन लोगों को SDRF ने बचाया...(photo-patrika)

चोरहा नाले में बहे युवक की तलाश जारी, बाढ़ में फंसे तीन लोगों को SDRF ने बचाया…(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दो दिनों से जारी भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। कुहारी थाना क्षेत्र के रामपुर चोरहा नाले में अचानक आई बाढ़ में राकेश बंजारे नामक युवक बह गया। पुलिस ने बताया कि तीन लोग बाढ़ में फंसे थे। उनको बचाने के लिए राकेश ने जान की परवाह किए बिना नाले में छलांग लगा दी।

CG News: खारून का भी बढ़ा जलस्तर

सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ ने बाढ़ में फंसे तीन लोगों के साथ तीन बकरियों की जान बचाई, लेकिन राकेश का पता नहीं चला है। कुहारी थाना टीआई पीडी चंद्रा ने बताया कि घटना शनिवार को सुबह लगभग 11 बजे की है।
राकेश बंजारे (35 वर्ष) पेशे से पेंटर है और दो छोटे बच्चों का पिता है। उसकी तलाश की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह तीन लोगों को बचाने के लिए नाले में उतरा, लेकिन तेज बहाव की चपेट में आकर लापता हो गया।

महिला-पुरुष और पशु बाढ़ में फंसे

एसडीआरएफ कमांडेंट नागेंद्र सिंह ने बताया कि सुरजीडीह नाला-चोरहा नाला के पास अचानक आई बाढ़ में एक महिला, एक पुरुष और पशु फंस गए थे। एसडीआरएफ की टीम ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को सुरक्षित निकाला। हालांकि राकेश की तलाश में तेज बहाव के कारण दिक्कतें आ रही हैं, फिर भी उसकी खोजबीन जारी है।

शिवनाथ में जलाशयों से फिर छोड़ा 25250 क्यूसेक पानी

दो दिन से अच्छी बारिश के कारण जलाशयों में तेजी से पानी पहुंच रहा है। जलाशयों से शिवनाथ नदी में फिर 25 हजार 250 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे पहले केवल 5 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। पूरी रात बारिश के कारण सहायक नदी-नालों से भी शिवनाथ में तेजी से पानी पहुंच रहा है।
इसके चलते शिवनाथ का जलस्तर फिर बढऩा शुरू हो गया है। शनिवार की शाम तक शिवनाथ के महमरा एनीकट के ऊपर करीब साढ़े 5 फीट पानी चल रहा था। मोंगरा बैराज से 14 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसके अलावा घुमरिया नाला से 1 हजार 500 क्यूसेक, सूखा नाला से 9 हजार 300 क्यूसेक और खातूटोला जलाशय से 450 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

युवक की तलाश जारी

जिले में पाटन के सरहदी इलाके से होकर गुजरने वाली खारून नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है। दो दिन पहले तक ठकुराइन टोला एनीकट के ऊपर महज आधा फीट पानी चल रहा था। अब करीब तीन फीट पानी चल रहा है।
एसएसपी विजय अग्रवाल ने कहा की बारिश को देखते हुए विभिन्न थानों की पुलिस और एसडीआरएफ को अलर्ट किया गया है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे अनावश्यक रूप से नदी-नालों की ओर न जाएं। किसी भी परिस्थिति में संबंधित थाना में सूचना दें।

दुर्ग में भारी बारिश

मौसम विभाग ने दुर्ग जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार 1 जून से 26 जुलाई तक दुर्ग जिले में औसतन 477.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। सबसे अधिक बारिश पाटन तहसील में 593.4 मिमी, जबकि सबसे कम धमधा में 383.9 मिमी दर्ज की गई। बारिश का दौर फिलहाल जारी है। जिससे जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है।

अहिवारा में तीन कच्चे मकान धराशायी

पुलिस ने बताया अहिवारा क्षेत्र में तीन कच्चे मकान धराशायी हो गए हैं। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रभावित परिवारों को अस्थायी शिविर में ठहराया गया है।

Hindi News / Durg / चोरहा नाले में बहे युवक की तलाश जारी, बाढ़ में फंसे तीन लोगों को SDRF ने बचाया…

ट्रेंडिंग वीडियो