scriptछत्तीसगढ़ में आज से दो दिन तक भारी बारिश का Alert, IMD जारी किया रिपोर्ट… | Alert of heavy rain in Chhattisgarh for two days from today | Patrika News
दुर्ग

छत्तीसगढ़ में आज से दो दिन तक भारी बारिश का Alert, IMD जारी किया रिपोर्ट…

CG Weather Update: दुर्ग जिले को पानी देने वाले जलाशयों में अब तेजी से जलभराव हो रहा है। जलाशयों के ऊपरी इलाकों में पिछले सप्ताभर से अच्छी बारिश हो रही है।

दुर्गJul 26, 2025 / 12:27 pm

Shradha Jaiswal

छत्तीसगढ़ में आज से दो दिन तक भारी बारिश का Alert(photo-patrika)

छत्तीसगढ़ में आज से दो दिन तक भारी बारिश का Alert(photo-patrika)

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले को पानी देने वाले जलाशयों में अब तेजी से जलभराव हो रहा है। जलाशयों के ऊपरी इलाकों में पिछले सप्ताभर से अच्छी बारिश हो रही है। इससे नदी और नालों से जलाशयों में पर्याप्त पानी पहुंच रहा है। इसके चलते बारिश से पहले तक लगभग तल तक सूख चुके जलाशयों में अब एक तिहाई से ज्यादा पानी का भराव हो गया है।

CG Weather Update: पिछली बार हो गए थे लबालब

जिले को पेयजल सप्लाई करने वाले खरखरा जलाशय में 27 फीसदी से ज्यादा जलभराव हो चुका है। वहीं निस्तारी के लिए उपयोगी तांदुला जलाशय में भी 38 फीसदी से ज्यादा जलभराव हो गया है। इस बार अच्छी बारिश के कारण जुलाई के दूसरे सप्ताह में राजनांदगांव के मोंगरा बैराज से पानी छोड़ना पड़ा था।
शिवनाथ में मोंगरा बैराज से एक दिन पहले फिर से 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जिसे शुक्रवार को इसे घटाकर 4000 क्यूसेक कर दिया। इसके साथ ही जिले में भी रूक-रूककर बारिश हो रही है। इससे महमरा एनीकट के ऊपर एक बार फिर पानी का स्तर बढ़ रहा है। शुक्रवार की शाम तक एनीकट के ऊपर करीब साढ़े 4 फीट पानी चल रहा था। शुक्रवार को देर रात अच्ची बारिश हुई है, इससे जल स्तर में और वृद्दि हो सकती है।

फिर भी दुर्ग जिला सबसे गर्म

मौसम विभाग द्वारा जारी वेदर बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को दुर्ग जिला प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा। 26 से 27 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड हुआ, जबकि दुर्ग जिले का पारा 30.2 डिग्री तक पहुंच गया। पिछली बार जुलाई के आखिर तक तांदुला और खरखरा दोनों जलाशय लबालब हो गए थे। तांदुला में 70 और खरखरा में 72 फीसदी से ज्यादा जलभराव हो चुका था।

आज से दो दिन जिले में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए दुर्ग जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है। पहले गुरुवार की रात को 38.6मि. बारिश की बारिश हुई थी, जबकि शुक्रवार को समुद्र तट पर बादल छाए रहे थे, लेकिन शाम होते-होते बादल छाए रहे। शाम 5.30 अपराह्न तक 2.6 मिमी. बारिश रिकॉर्ड हुई।
वहीं इसके बाद रात 7 बजे से हल्की बारिश की शुरुआत हुई। देर रात तक रुक रुककर बारिश होती रही। इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आई है। दिन का अधिकतम तापमान औसत से 1.1 डिग्री की गिरावट के बाद न्यूनतम स्तर 30.2 डिग्री दर्ज किया गया।

तांदुला में 38%, खरखरा में 27% जलभराव

वहीं रात का पारा सामान्य से 4.1 डिग्री की गिरावट के बाद 20.2 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, तट पश्चिम बंगाल क्षेत्र पर बने अबदाब के कारण छत्तीसगढ़ में 26 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश की प्रबल संभावना बन रही है।
यह मौसम तंत्र दो दिन एक्टिव रहेगा, जिससे 27 जुलाई को भी अच्छी बारिश होना संभावित है। इसके बाद 28 जुलाई से वर्षा वितरण और तीव्रता में कमी आना शुरू होगा। अगले दो दिन वर्षा का क्षेत्र रायपुर दुर्ग रहेगा। और बिलासपुर संभाग रहेंगे। इनके जिलों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना बन सकती है।

Hindi News / Durg / छत्तीसगढ़ में आज से दो दिन तक भारी बारिश का Alert, IMD जारी किया रिपोर्ट…

ट्रेंडिंग वीडियो