CG News: सुपेला थाना की कार्रवाई
एएसपी पद्मश्री तंबर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर सुपेला पुलिस टीम ने नेहरू नगर चौक, कोटक महिंद्रा बैंक के पास स्थित स्पा सेंटर में दबिश दी।
स्पा सेंटर की संचालिका संध्या कुमारी, ग्राहक अरविंद यादव, आदित्य सिंह, टेली कॉलर जैनम खातून और योगिता गंधर्व को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे टेली कॉलर के जरिए ग्राहकों को कॉल कर प्रलोभन देकर स्पा सेंटर बुलाते थे। इसके लिए अलग-अलग 4 मोबाइल फोन का उपयोग किया जाता था।
चार स्पा का गुमास्ता निरस्त
पुलिस ने इस स्पा सेंटर का गुमास्ता लाइसेंस निरस्त करने के लिए प्रतिवेदन नगर पालिका को भेजा है। पूर्व में भी छापेमारी में स्पा सेंटर का लाइसेंस निरस्त करने पत्र भेजा गया था। नगर निगम ने चार स्पा सेंटर का लाइसेंस को निरस्त किया है। पुलिस को मिलीयह सामग्री
एएसपी ने बताया कि रेड के दौरान पुलिस ने
आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन, एक लेनोवा टैबलेट, आधार कार्ड, 8 डायरी, 4 रजिस्टर, टाइप की हुई कई मोबाइल नंबरों का डाटा, 600 रुपए नकद और 4 आपत्तिजनक वस्तुएं जब्त की हैं। ये सारी वस्तुएं मौके पर मौजूद गवाहों के समक्ष विधिवत जब्त की गईं।
मौके से कई लड़कियों को मोबाइल नंबर भी मिले है। मामले में
आरोपियों के खिलाफ धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि मुख्या आरोपी स्पा सेंटर का मालिक नेहरु नगर निवासी अक्षत सचदेव फरार है।