दरअसल, विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने सुपरवाइजर को बुलाकर पूछा कि 18 साल की लाड़ली को कितना पैसा मिलेगा। इसका जवाब सुपरवाइजर नहीं पाई तो फिर बात को संभालते हुए परियोजना अधिकारी अयोध्या सिंह ने बताया कि स्कॉलरशिफ छठवीं में 2 हजार, 9वीं में 4 हजार, 11और 12वीं में 6-6 हजार मिलेगा।
इसके बाद जब बेटी पढ़ाई कर लेगी तो उसे 25 हजार रुपए मिलेंगे। अग बेटी 18 साल में पढ़ाई छोड़ देती है तो उसके 21 साल की उम्र तक एक लाख रुपए मिलेगा। फिर कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने और 21 वर्ष की होते ही एक लाख 43 हजार रुपए मिलेंगे। जिले में 55 हजार बेटियों का पंजीयन हुआ है। जिसमें 54 बेटियां योजना का लाभ ले रही हैं।
विधायक ने कहा कि ग्रामीण इलाके की महिलाओं को सरकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी मिलनी चाहिए। इस मौके पर बेटियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।