शहर में रिजर्व पुलिस लाइन से आगे और पचगांव चौकी के पास प्रेरणा नगर स्थित कन्या कॉलेज समेत तीन कॉलेज संचालित हैं। इन कॉलेजों में एक हजार से अधिक विद्यार्थी पढ़ते हैं लेकिन इसके बाद भी एक रास्ता नहीं है। जो रास्ता है उसमें जलभराव होने से छात्राओं को परेशानी उठानी पड़ती है। अभी तक नया रेलवे ट्रेक नहीं होने से छात्राएं और अन्य विद्यार्थी आ जा रहे थे लेकिन अब इनके पास रास्ता नहीं बचा है।
धौलपुर•Jul 09, 2025 / 06:38 pm•
Naresh
Hindi News / Dholpur / तीन कॉलेजों का मार्ग… जलभराव में होकर जाने को मजबूर विद्यार्थी