scriptमां को बचाते समय पुत्र भी आया ट्रेन की चपेट में, दोनों की दर्दनाक मौत | railway track Mother and son died in Dholpur | Patrika News
धौलपुर

मां को बचाते समय पुत्र भी आया ट्रेन की चपेट में, दोनों की दर्दनाक मौत

मनियां थाना क्षेत्र में बरैठा के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से मां बेटे की मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर करीब डेढ बजे की है।

धौलपुरMay 07, 2025 / 02:41 pm

Kamlesh Sharma

railway track

सांकेतिक तस्वीर

धौलपुर। मनियां थाना क्षेत्र में बरैठा के पास रेलवे ट्रैक पर मंगलवार दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से मां बेटे की मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर करीब डेढ बजे की है।

बताया गया कि मां बेटा दोनों रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का कार्य कर रहे थे, इस बीच ट्रेन की चपेट में आ गए और दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मां के चपेट में आने पर पुत्र बचाने के प्रयास में खुद भी ट्रेन की चपेट में आ गया।

संबंधित खबरें

पुलिस ने बताया कि ढाढनिया थाना मेहानगर झाबुआ मध्यप्रदेश निवासी 40 वर्षीय महिला झंगा पत्नी जरू भूरिया और उसके 19 वर्षीय बेटे अरविंद की मौत हुई है। बताया कि महिला झंगा अपने बेटे अरविंद के साथ बरैठा रेलवे ट्रैक पर मजदूरी का काम कर रही थी।
तभी अचानक करीब डेढ़ बजे आगरा से ग्वालियर की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में महिला आ गई। जिसे बचाने दौड़ा उसका बेटा भी चपेट में आ गया। इस दौरान दोनों की मौत हो गई।

Hindi News / Dholpur / मां को बचाते समय पुत्र भी आया ट्रेन की चपेट में, दोनों की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो