गौरतलब रहे कि डीजीपी ने सोमवार को भरतपुर में रेज पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली। जिसमें स्पष्ट तौर पर अवैध बजरी निकासी और परिवहन पर रोक लगाने के निर्देश दिए। सूत्रों के अनुसार डीजीपी ने बैठक में अवैध बजरी परिवहन को लेकर खासी नाराजगी जताई है।
अभी स्टॉक में से सप्लाई.. .बजरी माफिया वर्तमान में पुराने स्टॉक में से बजरी की सप्लाई कर रहा है। चंबल में जलस्तर बढऩे से गत दिनों बजरी के भाव भी बढ़ गए थे। जैसे जैसे जलस्तर उतर रहा है, वैसे ही माफिया के चेहरे पर मुस्कान आ रही है। सामान्य जलस्तर होने पर बजरी के ढेर फिर से माफिया की चांदी करवाएगा।
बजरी के खिलाफ कार्रवाई बढ़ी जिले में अवैध बजरी खेल किसी से छिपा नहीं है। जिले में चंबल बजरी का अवैध परिवहन बड़े स्तर पर होता है और यहां से बजरी आगरा और भरतपुर तक पहुंचती है। जिले में साल 2023 में अवैध बजरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1333 और साल 2024 में 2594 टन बजरी जब्त की गई थी। जबकि अवैध खनिज सामग्री साल 2023 में 564 और साल 2024 में 601 टन जब्त किया गया था।
भरतपुर रेंज में अवैध खनिज सामग्री के खिलाफ कार्रवाई जिला एफआइआर गिरफ्तार खनिज बजरी वाहन करौली 79 128 341 407 138 भरतपुर 28 25 225 0 31 स.माधोपुर 141 147 36 8703 184
धौलपुर 188 93 729 3795 207 डीग 14 13 113 0 19 (नोट: बजरी व खनिज सामग्री टन में, डेटा जनवरी से मई तक) – अवैध बजरी और खनिज परिवहन के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। बजरी रोकने के लिए सागरपाडा और यूपी की तरफ बरैठा पर चेक पोस्ट स्थापित किए जाएंगे। साथ ही विशेष टीम औचक हाइवे पर जांच भी करेगी। किसी भी मिलीभगत मिली तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।- विकास सांगवान, पुलिस अधीक्षक, धौलपुर