बाड़ी शहर में स्थित कृषि उपज मंडी बसेड़ी रोड अपना घर आश्रम में विमंदित, विक्षिप्त, मानसिक अस्वस्थ, असहाय, लावारिस, बीमार, अनाथ जरूरतमंद प्रभुजनों को रखा जाता है। इनके लिए सेवाभावी, भामाशाह व दानदाताओं के माध्यम से नि:शुल्क आवास, भोजन समेत सामान उपलब्ध करवाने के साथ बिछुड़े परिजनों से मिलाया जा रहा है। भामाशाह की इस कड़ी में धौलपुर निवासी डॉ.रामावतार अग्रवाल एवं धर्मपत्नी डॉ.रेनू अग्रवाल ने अपना घर आश्रम का अवलोकन एवं निरीक्षण के दौरान प्रभुजन सेवार्थ आश्रम में बड़े हॉल के निर्माण के लिए 40 लाख रुपए का योगदान दिया है।
धौलपुर•Jun 30, 2025 / 07:25 pm•
Naresh
Hindi News / Dholpur / डॉ.रामअवतार दंपती ने प्रभु सेवार्थ अपना घर आश्रम को दिया 40 लाख का दान