scriptस्थापना दिवस कार्यक्रम के लिए आचार्यों को किया आमंत्रित | Patrika News
धर्म-कर्म

स्थापना दिवस कार्यक्रम के लिए आचार्यों को किया आमंत्रित

 जैन युवा संगठन की ओर से आगामी 6 मई को मागडी रोड के ईटीए माल के निकट पुष्कर भवन में चतुर्विद संघ स्थापना दिवस का आयोजन किया जाएगा। संगठन ने शहर में आयोजित आचार्यों और मुनियों- साध्वियों से इस अवसर पर आयोजित सामायिक दिवस में शामिल होने का निवेदन करते हुए आमंत्रित किया। संगठन के […]

बैंगलोरApr 25, 2025 / 08:41 pm

Bandana Kumari

 जैन युवा संगठन की ओर से आगामी 6 मई को मागडी रोड के ईटीए माल के निकट पुष्कर भवन में चतुर्विद संघ स्थापना दिवस का आयोजन किया जाएगा। संगठन ने शहर में आयोजित आचार्यों और मुनियों- साध्वियों से इस अवसर पर आयोजित सामायिक दिवस में शामिल होने का निवेदन करते हुए आमंत्रित किया।
संगठन के अध्यक्ष महावीर मुणोत के नेतृत्व में श्रीरामपुरम जैन स्थानक में विराजित साध्वी मेघाश्री आदि ठाणा 2, राजाजी नगर स्थानक में विराजित साध्वी स्वागतश्री, साध्वी पावनप्रभा, साध्वी संयमलता, साध्वी पुण्ययशा आदि ठाणा 4, विदेह मुनि आदि ठाणा 2 को आमंत्रित किया गया ।इस मौके पर उपाध्यक्ष मुकेश सुराणा, मंत्री नीरज कटारिया, कोषाध्यक्ष संतोष डुंगरवाल, पूर्व अध्यक्ष दिनेश खिंवेसरा, समन्वय समिति चेयरमैन मुकेश बाबेल, सह चेयरमैन सहमंत्री अनुराग ललवानी, रितेश मेहता, जैन युवा संगठन सेवा ट्रस्ट के गौतम मेहता, प्रकाश गांधी, अभिषेक बोहरा, विनय गांधी, मनीष चावत, सुनील लोढ़ा, कमलेश कोटडिया, आशीष गुगलिया,सुनील मेहर ,विक्रम पितलिया, अजय बोहरा आदि मौजूद थे।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / स्थापना दिवस कार्यक्रम के लिए आचार्यों को किया आमंत्रित

ट्रेंडिंग वीडियो