scriptदैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को मिलेगा ‘वेतन’ और ‘एरियर’! की गई मांग | Daily wage workers will get 'salary' and 'arrears'! Memorandum submitted | Patrika News
धार

दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को मिलेगा ‘वेतन’ और ‘एरियर’! की गई मांग

MP News: स्थाई कर्मी को पूर्व का एरियर, अंशकालीन का पेंडिंग एवं आल डिपार्टमेंट के कर्मचारियों की मांग का ज्ञापन एसडीएम आशा परमार एवं बीईओ विष्णु रघुवंशी को सौंपा गया।

धारAug 05, 2025 / 01:21 pm

Astha Awasthi

फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: रक्षाबंधन के पहले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को वेतन भुगतान किया जाए। कर्मचारी संघ ने कलेक्टर के नाम का ज्ञापन एसडीएम एवं बीईओ को सौंपा। बीते दिन आउटसोर्स आल डिपार्टमेंट संयुक्त मोर्चा अंशकालीन कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष भारतसिह ठाकुर के नेतृत्व में वेतन भुगतान और साथ ही स्थाई कर्मी को पूर्व का एरियर की मांग का ज्ञापन सौंपा गया।

स्थाई कर्मी को पूर्व का एरियर….

तहसील अध्यक्ष नंदलाल मारु ने आगामी त्योहार रक्षाबंधन के पूर्व सभी विभाग के अंशकालीन कर्मचारी, दैनिक वेतन भोगी, आशा, उषा, आंगनवाड़ी, कोटवार, संविदा, ग्राम पंचायत आउटसोर्स के सभी कर्मचारियों को वेतन भुगतान और साथ ही स्थाई कर्मी को पूर्व का एरियर, अंशकालीन का पेंडिंग एवं आल डिपार्टमेंट के कर्मचारियों की मांग का ज्ञापन एसडीएम आशा परमार एवं बीईओ विष्णु रघुवंशी को सौंपा।
इस दौरान गणेश कटारे, सजनलाल मेहरा, गोवर्धन हटिला,कन्हैयालाल मालवीय, रमेश चौहान, संजय , मोहनलाल राठौर, सुरेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

कर्मचारियों को भी किया गया रेगुलर

कुछ दिन पहले ही भोपाल में ओपन स्कूल के दैनिक वेतनभोगियों को नियमित करने की प्रक्रिया के तहत फाइल आगे बढ़ी। इसी प्रक्रिया में 26 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी श्रमिकों के साथ 10 आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित करने के आदेश जारी कर दिए गए। ये आउटसोर्स कर्मचारी एमपी कॉन फर्म के माध्यम से बुलाए गए थे। नियमित करने की भनक लगते ही अन्य कर्मचारी सक्रिय हुए। आरटीआइ के तहत दस्तावेज निकाले गए और लिखित शिकायत कर दी गई।

Hindi News / Dhar / दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को मिलेगा ‘वेतन’ और ‘एरियर’! की गई मांग

ट्रेंडिंग वीडियो